पहले ही दिन 21 करोड़! ‘सैयारा’ ने मचाया तहलका, डेब्यू में ही छा गए अनीता और आहान!

admin

जेल से बाहर आते ही बढ़ा दबदबा! अंता सीट पर नरेश मीणा की दावेदारी से बढ़ा पारा

Last Updated:July 19, 2025, 22:26 IST17 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अनीता पड्डा और आहान पांडे की डेब्यू फिल्म को बेहतरीन कहानी, संगीत और अभिनय के लिए सराहा गया है. पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की.नोएडा- 17 जुलाई को रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है. अनीता पड्डा और आहान पांडे की डेब्यू फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. थिएटर से निकलते ही लोग इसकी कहानी, संगीत और अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बेहतरीन है फिल्म की लव स्टोरीसुबह का पहला शो देखकर निकले दर्शक अली खान ने बताया कि आज ही सुबह का शो देखा, मूवी का कोई तोड़ नहीं है. यह एक अलग तरह की लव स्टोरी है जो बिना किसी ओवरड्रामा के सीधा दिल को छूती है. अनीता और आहान दोनों की एक्टिंग जबरदस्त है और उनकी केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया.

संगीत ने बढ़ाई फिल्म की खूबसूरती
फिल्म में संगीत की अहम भूमिका है. यामिनी गौड़ और हिमांशु शर्मा जैसे दर्शकों ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि गानों की धुन और बोल दिल में उतर जाते हैं. हर गाना एक भावना को बयां करता है. यामिनी ने आगे कहा कि फिल्म देखने से पहले जितनी तारीफें सुनी थीं, स्क्रीन पर देखकर उससे कहीं ज्यादा अच्छा अनुभव हुआ. कई दर्शकों ने इसे हाफ गर्लफ्रेंड और आशिकी 2 से भी बेहतर बताया.

पहले दिन ही फिल्म ने मचाया तहलका, कमाई में भी टॉप परमहज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 21 करोड़ की कमाई कर ली है. ये आंकड़ा नए कलाकारों की फिल्म के लिए बेहद खास माना जा रहा है. क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाएं इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.

कहानी और केमिस्ट्री बनी यूएसपीफिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसकी सादगी और सच्चाई से जुड़ी लव स्टोरी. कोई भारी-भरकम संवाद या ओवरएक्टिंग नहीं, बल्कि हर सीन में एक इमोशनल कनेक्ट है. अनीता पड्डा और आहान पांडे की जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठा लिया है. डेब्यू फिल्म में इतना प्रभाव छोड़ना इन दोनों के टैलेंट का प्रमाण है.Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपहले ही दिन 21 करोड़! ‘सैयारा’ ने मचाया तहलका, डेब्यू में ही छा गए अनीता और आह

Source link