Uttar Pradesh

पहले 36 घंटे तक लगाया हनुमान जी की परिक्रमा, अब मां दुर्गा की मूर्ति का काट रहा चक्कर

Last Updated:January 15, 2026, 05:16 ISTउत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. धर्म आस्था और विश्वास का यह रहस्य कई लोगों के लिए भगवान का चमत्कार है तो कईयों के बीच यह महज़ एक प्राकृतिक बदलाव है. लेकिन फिर भी इस अनोखी आस्था की चर्चा अब चारों ओर बढ़ती ही जा रही है.बिजनौर में कुत्ता लगातार कर रहा परिक्रमा.बिजनौरः उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. धर्म आस्था और विश्वास का यह रहस्य कई लोगों के लिए भगवान का चमत्कार है तो कईयों के बीच यह महज़ एक प्राकृतिक बदलाव है. लेकिन फिर भी इस अनोखी आस्था की चर्चा अब चारों ओर बढ़ती ही जा रही है. बिजनौर की नगीना तहसील के गांव नंदपुर स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में पहले एक कुत्ता लगातार 36 घंटों तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आया और अब दुर्गा माता की परिक्रमा कर रहा है.

वीडियो वायरल होते ही मंदिर पर पहुंचने लगे लोगलोगों में चर्चा का विषय बना है. कोई इसे चमत्कार तो कोई भैरों बाबा बता रहा है. कुत्ते की आस्था देख लोग हैरत में हैं. इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता बिना रुके और बिना थके मंदिर में मौजूद हनुमान जी की प्रतिमा के चारों ओर घूमता रहा. खास बात यह रही कि इतने लंबे समय तक परिक्रमा करने के दौरान कुत्ते ने न तो कुछ खाया और न ही पानी पिया.

दुर्गा जी का कर रहा परिक्रमासुबह-सुबह श्रद्धालु जब मंदिर पहुंचे तो परिसर में देखा कि वो दुर्गा माता की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा है, वो भी लगातार बिना रुके हुए. यह दृश्य देखकर हर कोई चौंक गया. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया. वीडियो वायरल होने के बाद नंदपुर गांव में लोगों की आवाजाही अचानक से बढ़ गई. आसपास के गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोग इस दृश्य को देखने मंदिर पहुंचने लगे.

मंदिर पहुंच गई पुलिसघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेकर भीड़ को नियंत्रित किया और शांति बनाए रखने की अपील की. नगीना–बढ़ापुर मार्ग पर स्थित यह प्राचीन हनुमान मंदिर फिलहाल बिजनौर का सबसे चर्चित स्थल बन चुका है, जहां लोग इस अनोखी घटना को अपनी आंखों से देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Bijnor,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 05:16 ISThomeuttar-pradesh54 घंटे से कुत्ता कर रहा परिक्रमा, पहले हनुमान जी का तो अब मां दुर्गा का

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

गाजियाबाद में महिला को मारी बदमाशों ने गोली, पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी AIMIM पार्टी

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top