Uttar Pradesh

‘पहले 100-500 बढ़ते थे रेट, अब 5 हजार-10 हजार’, बुलेट गति से भाग रही सोने-चांदी की कीमतें, काशी के सर्राफा बाजार में सन्नाटा

Last Updated:January 30, 2026, 16:30 ISTGold Silver Price Hike Varanasi : सोने-चांदी की कीमतें हैरान कर रही हैं. इतना इजाफा इससे पहले शायद ही कभी देखा गया था. दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं. सर्राफा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोकल 18 से बात करते हुए काशी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी बताते हैं कि पहले सोने या चांदी के भाव 100-500 रुपये घटते-बढ़ते थे. अब कीमतें कभी 5000 हजार तो कभी 10000 तक बढ़ रही हैं. हम खुद किस भाव में सोना या चांदी खरीदें और किस भाव में बेचें, समझ नहीं आ रहा. बाजार की हालात बहुत खराब है. स्थिरता कहीं दिखाई नहीं दे रही.वाराणसी. सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक खूब बढ़ रही है. हर दिन सोने के साथ चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि का दौर जारी है. सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से सर्राफा बाजार में उथल-पुथल मची है. सबसे ज्यादा परेशान छोटे कारोबारी है क्योंकि इसका सीधा असर उन पर ही पड़ा है. ग्राहकों की कमी के साथ आर्डर भी ठप हो गए हैं. इसके कारण दुकानदारों की कमर भी टूट गई है. लोकल 18 से बात करते हुए वाराणसी सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी बताते हैं कि पहले सोने या चांदी के भाव 100-500 रुपये घटते बढ़ते थे, लेकिन अब कीमतें कभी 5000 हजार तो कभी 10000 तक बढ़ रही हैं. ऐसे में सोना या चांदी व्यापारी किस भाव में खरीदें और किस भाव में बेचें, इसको लेकर भी काफी समस्याएं हैं. बाजार में सोने-चांदी की भी शॉर्टेज है क्योंकि जो लोग मेटल रखें है वो भी उसे बेच नहीं रहे है क्योंकि हर 24 घंटे में इनके भाव में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

दिवाली का उधार भी फंसाआने वाला दौर वेडिंग सीजन का है लेकिन उसके बाद भी ऑर्डर ठप पड़े हैं. उधर, कारीगर भी खाली बैठे हुए हैं. उनका काम भी ठप पड़ा है. छोटे व्यापारी हो या बड़े व्यापारी सब इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. वाराणसी के सर्राफा बाजार के होलसेल बाजार में सन्नाटा पसरा है. दुकानदार पूरे दिन खाली बैठे रहते हैं. विजय अग्रवाल बताते हैं कि आमतौर पर दिवाली पर हमारे पुराने हिसाब किताब पूरे हो जाते हैं लेकिन बाजार में उतार चढ़ाव के कारण 35 फीसदी पैसे आज भी फंसे हुए हैं. बाजार में जब तक स्थिरता नहीं आएगी, तब तक बाजार में सुधार के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं.

10 दिन में 65,000 बढ़ी चांदी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 10 दिनों में सोने के भाव में 14020 रुपये प्रति 10 की तेजी आई है. चांदी के भाव बीते 10 दिन में करीब 65,000 रुपये तक बढ़े हैं. 21 जनवरी को वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 3,30,000 हजार रुपये प्रति किलो थी, जबकि 30 जनवरी को इसका भाव 3,95,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. ऐसा तब है जब चांदी की कीमत में आज 4000 की कमी आई है. कल चांदी 3,99000 रुपये प्रति किलो थी.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 16:30 ISThomeuttar-pradesh’पहले 100-500 बढ़ते थे रेट, अब 5-10 हजार’, काशी के सर्राफा बाजार में सन्नाटा

Source link

You Missed

Scroll to Top