IPL 2023 DC vs RCB: आईपीएल 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घरेलू मैदान पर 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों पर दबाव डाला जिससे बल्लेबाजों के लिए मैच जीतना आसान हो गया. फिल सॉल्ट ही इस मैच में दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच
आरसीबी के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. आरसीबी ने इससे पहले विराट कोहली (46 गेंद में 55 रन, पांच चौके) और महिपाल लोमरोर (29 गेंद में 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 55 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 181 रन बनाए थे.
फिल सॉल्ट ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
सॉल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे पता है कि अगर मैं क्रीज पर उतरकर गेंदबाजों पर दबाव डालता हूं. अगर अच्छी शुरुआत करता हूं तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी जिसका मतलब है कि हमारी बल्लेबाजी इकाई के लिए मुकाबला जीतना आसान हो जाएगा. यह सामान्य सी बात है कि आप खेलते हैं तो उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. कई बार हालात प्रतिकूल होते हैं तो आपको इनका सामना करना पड़ता है.’
बीच मैच मोहम्मद सिराज से हुआ विवाद
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैच के दौरान सॉल्ट के साथ भिड़ते नजर आए. यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर तीखे तेवर दिखाए. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में भी आरसीबी के स्टार बल्लेबाज कोहली और लखनऊ के गौतम गंभीर के बीच काफी गहमागहमी हुई थी जिसके लिए दोनों पर जुर्माना भी लगा था. सॉल्ट ने कहा, ‘मैं अपनी पारी से बेहद संतुष्ट हूं. बेशक ऐसा लगा कि सुई चुभाई गई. खिलाड़ी इसके लिए तैयार थे. जब हम पिछली बार बैंगलोर में खेल रहे थे तो भी ऐसा हुआ था. इसलिए मैच से पहले बात की गई कि हमें जवाब देना है लेकिन हद पार नहीं करनी. हमें लगता है कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कुछ शब्द बोले गए लेकिन बाकी ठीक रहा.’
फिल सॉल्ट ने खोल दिया बड़ा राज
दिल्ली की बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही सिराज को निशाने पर रखा और उनके दो ओवर में 28 रन बटोरे. सॉल्ट ने कहा कि उन्होंने आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी. उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाते हैं और इसमें सफल रहते हैं तो ड्रेसिंग रूम और डग आउट को सकारात्मक संदेश जाता है. मिशेल मार्श ने दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा जबकि रिली रोसेयु जब आया तो ऐसा लग रहा था कि वह 30 गेंद खेल चुका है. इसके पीछे यही संदेश था.’
जरूर पढ़ें
Air India Delhi–Bengaluru flight diverted to Bhopal after midair snag, second incident on same day
NEW DELHI: An Air India flight from Delhi to Bengaluru carrying 172 passengers was diverted to Bhopal on…

