Health

Phase II and III trials of mRNA Covid vaccine in Meditrina Institute of Medical Sciences brmp | Corona के खिलाफ भारत को जल्द मिल सकती है स्वदेशी वैक्सीन, दूसरे चरण का ट्रायल शुरू



mRNA Covid vaccine trial (नागपुर) : कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत को जल्द एक और हथियार मिलने वाला है. कोविशील्ड, कोवैक्सीन स्पुतनिक V और मॉडर्ना के बाद जल्द ही देश को एक और नई वैक्सीन मिल सकती है. जिसका ट्रायल फिलहाल नागपुर स्थित मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में किया जा रहा है. 
COVAXIN बाल चिकित्सा वैक्सीन नैदानिक ​​के सफल परीक्षण के बाद मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को mRNA COVID वैक्सीन के परीक्षण की जिम्मेदारी मिली है. इसका अध्ययन भारत में दूसरे चरण में लगभग 10-15 स्थलों, जबकि तीसरे चरण में 22-27 जगहों पर किया जाएगा. 
डीसीजीआई से मिल गया है एनओसी दरअसल, जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, पुणे (Gennova Biopharmaceuticals Ltd) ने एक नई एमआरएनए-आधारित वैक्सीन ‘एचजीसीओ19’ विकसित की है. इसके दूसरे फेज के ट्रायल के लिए डीसीजीआई (Drugs Controller General of India) से एनओसी (No Objection Certificate) भी मिल चुका है. 
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्न ने वैक्सीन तैयार की हैं, वो भी एमआरएनए प्लेटफॉर्म आधारित टीके हैं. अगर इसका ट्रायल सफल होता है तो ये अपनी हाई क्वालिटी के कारण कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कारगर साबित हो सकती है. 
दूसरे और तीसरे चरण में होगा ट्रायलएमआरएनए-आधारित वैक्सीन का ट्रायल दो चरणों में पूरा किया जाएगा.  दूसरे चरण में जहां 400 स्वस्थ वॉलिंटियर शामिल होंगे, वहीं तीसरे चरण में 4000 स्वस्थ वॉलिंटियर्स का नामांकन किया जाना है. 
ट्रायल के दूसरे चरण में  एक वॉलिंटियर्स को रैंडम वैक्सीन यानी कोविशील्ड का डोज दिया जाएगा, जबकि दूसरे को ट्रायल की जा रही वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में 3 लोगों को रैंडम वैक्सीन की खुराक दी जाएगी, जबकि एक को ट्रायल वैक्सीन का डोज दिया जाएगा और उसके बाद जो नतीजों की जांच की जाएगी. 
फिलहाल दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है, जबकि नामांकन डेटा सुरक्षा निगरानी बोर्ड की बैठक और मंजूरी के बाद अगले 2-3 दिनों में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा. 
लोगों से की ये अपीलमेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉयरेक्टर डॉ. समीर पलतेवार ने 18-80 वर्ष के नागपुरवासियों से आग्रह किया कि जिन्होंने मॉडर्न/फाइजर वैक्सीन के इंतजार में किसी भी वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है, वे आगे आएं और वैक्सीन स्वयंसेवक बनें और राष्ट्र के लिए योगदान दें. दूसरी खुराक पूरी होने के बाद सभी लोगों को भागीदारी का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. 
ये भी पढ़ें: Delta वाले ग्रुप में रखा गया कोविड का नया वायरस ‘Omicorn’, ये हैं ओमीक्रॉन के लक्षण



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top