Last Updated:May 08, 2025, 16:30 ISTअगर आप पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो अमेठी में ही राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान यह सुविधा प्रदान कर रहा है. जानिए पूरी डिटेलX
राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थानहाइलाइट्सराजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान अमेठी में प्रवेश का मौकाऑनलाइन माध्यम से प्रवेश की है सुविधायहां जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगीअमेठी- अगर आप पेट्रोलियम और एनर्जी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अमेठी में ही राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान यह सुविधा प्रदान कर रहा है. इस संस्थान में आप ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं. छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और मनचाहा कोर्स चुन सकते हैं. इस संस्थान की एक खास बात यह भी है कि यहां छात्रों को प्लेसमेंट और सिलेक्शन के मौके दिए जाते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में रोजगार पाने में मदद मिल सके. बता दें एडमिशन प्रक्रिया यहां जून माह से शुरू हो रही है, ऐसे में इच्छुक छात्र समय पर आवेदन कर इस क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं
बहादुरपुर में स्थित है यह प्रौद्योगिकी संस्थानअमेठी जिले की तिलोई तहसील स्थित बहादुरपुर गांव में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, पेट्रोलियम और ऊर्जा क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रमुख संस्थान है. इस संस्थान में छात्रों को पेट्रोलियम और एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाती है. वर्तमान में संस्थान में दो प्रमुख डिग्री कोर्स संचालित हो रहे हैं बीटेक और एमबीए. इन कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होती है. B.Tech कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को JEE Advanced में शामिल होना अनिवार्य है और उनकी कटऑफ 85% से अधिक होनी चाहिए. वहीं MBA सहित अन्य कोर्सेज के लिए JEE Mains में शामिल छात्र, जिनके कम से कम 60% अंक हैं, आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ-साथ इंटरव्यू बेसिस पर होती है एडमिशन परीक्षा देने के बाद आपका इंटरव्यू किया जाएगा, फिर उसके बाद आपका इसके आधार पर चयन होगा.
संस्थान के डायरेक्टर ने दी जानकारीराजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर हरीश हिरानी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, कि यहां पर बच्चों को अलग-अलग कोर्सेज में अलग-अलग तरीके से एडमिशन के बाद डिग्रियां प्रदान की जाती हैं. जो भी बच्चा संस्थान के योग्य होता है और उसे लगता है कि वह अपना एडमिशन करा सकता है, तो वह अपना एडमिशन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://rgipt.ac.in पर जाकर करा सकता है. वहां पर पूरी जानकारी आवेदन करने वाले विद्यार्थी को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे हमारे संस्थान में आकर डिग्री हासिल करें और अपना भविष्य बनाएं.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar Pradeshhomecareerपेट्रोलियम व एनर्जी क्षेत्र में बनाइए करियर, अमेठी में ये संस्थान दे रहा मौका