Uttar Pradesh

Petrol diesel price rate today on Bhai Dooj in uttar pradesh upns



UP: रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. (File photo)UP Petrol Price Today: केन्‍द्र सरकार के तीन नवंबर को पेट्रोल से 5 रुपये रुपये सर्व‍िस टैक्‍स की कटौती करने पर लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 106.96 से घटकर 101.05 पर आ गई थी. वहीं डीजल तीन नवंबर को 98.91 रुपये प्रत‍िलीटर था जो गुरुवार को 87.09 रुपये प्रत‍िलीटर हो गया. यूपी सरकार के पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है. इसके बाद लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.लखनऊ. दीपावली (Diwali) के एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल (Petrol) में पांच रुपये और डीजल (Diseal) में 10 रुपये की टैक्स की कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद यूपी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के वैट (Vat) में कमी करने का फैसला किया. योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटाने का फैसला क‍िया था, नई कीमतें प्रदेश भर में लागू हो चुकी हैं. शनिवार को भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूपी में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब बिक रहा है. जबकि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा था.
केन्‍द्र सरकार के तीन नवंबर को पेट्रोल से 5 रुपये रुपये सर्व‍िस टैक्‍स की कटौती करने पर लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 106.96 से घटकर 101.05 पर आ गई थी. वहीं डीजल तीन नवंबर को 98.91 रुपये प्रत‍िलीटर था जो गुरुवार को 87.09 रुपये प्रत‍िलीटर हो गया. यूपी सरकार के पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है. इसके बाद लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
हर सुबह तय होता हैं रेटदरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
SMS से जानिए पेट्रोल-डीजल का रेटआप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Mammootty, Shamla Hamza, Manjummel Boys Bag Kerala State Film Awards for 2024
Top StoriesNov 3, 2025

केरल राज्य फिल्म पुरस्कार 2024 के लिए मम्मूटी, शमला हाम्जा, मनजुम्मेल बॉयज़ को सम्मानित किया गया

केरल सरकार ने 55वें राज्य फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें मम्मूटी और शमला हमजा को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’…

Out-of-control truck causes massive pile-up in Jaipur; 14 dead, several injured
Top StoriesNov 3, 2025

जयपुर में नियंत्रण से बाहर होकर चलने वाले ट्रक ने बड़ा दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बनाया, 14 लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर में भारी वाहन दुर्घटना में कई लोग घायल, तीन की मौत जयपुर में एक भारी वाहन दुर्घटना…

Scroll to Top