IND vs AUS, Peter Handscomb Statement: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में एक मार्च से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज ने बड़ा राज खोला है. उन्होंने एक भारतीय दिग्गज का नाम लिया और बताया कि कैसे उन्होंने स्पिन का सामना करने में मदद की. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खोला राज
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भारत के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ उस बातचीत को याद किया जिससे उन्हें उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में मदद मिली. हैंड्सकॉम्ब ने 2016 में आईपीएल के दौरान रहाणे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया था. रहाणे ने इस दौरान हैंड्सकॉम्ब को स्पिनरों को बल्लेबाजी के दौरान पैर और कलाई के उपयोग करने के बारे में बताया था.
अजिंक्य रहाणे का लिया नाम
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘रहाणे अपने पिछले पैर का इस्तेमाल करते हुए स्पिनरों को आसानी से मिडविकेट की ओर खेल रहे थे. मैं हैरान था. स्पिनरों के खिलाफ रहाणे की बल्लेबाजी देखकर मैं सोच रहा था कि मुझे यह सिखाने के लिए किसी की जरूरत है. मैंने उनसे स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी में कदमों के इस्तेमाल के तरीके पर बातचीत की. जब आप अपने पिछले पैर का इस्तेमाल करते है तो इससे रन बनाने में मदद मिलती है. अगर गेंद विकेट के करीब टप्पा खा रही है तो आप अगले पैर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी गेंदों पर डिफेंसिव होते हुए आपको गेंद का सम्मान करना होगा.’
दिल्ली टेस्ट में बनाए थे 72 रन
दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पीटर ने 142 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए. वह दूसरी पारी में स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में बिना खाता खोले lbw आउट हो गए. हैंड्सकॉम्ब ने कहा, ‘भारत ने इन परिस्थितियों में मुझे गच्चा खाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने मुझे दौड़कर रन बनाने का मौका नहीं दिया लेकिन चौका लगाने का लालच दिया. मैं उनकी इस चाल में फंस गया. मैं क्रीज पर शायद इस सोच के साथ उतरा था कि मैं अब भी 72 रन पर नाबाद हूं और वहीं से अपनी पारी शुरू कर रहा हूं जहां मैंने पहली पारी में छोड़ा था.’ (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Is ‘Jimmy Kimmel Live’ Canceled? Updates on the Late-Night Show’s Fate – Hollywood Life
Image Credit: Disney Jimmy Kimmel is suspended from future broadcasts of his late-night comedy show “indefinitely, according to…