Sports

पेट पालने के लिए पिता ने बेचा पान, अब विस्फोटक खेल से गदर मचाएगा बेटा; शुभम दुबे की भावुक कहानी



Who is Shubham Dubey: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए अपनी टीम में एक ऐसे क्रिकेटर को शामिल किया है, जो मिडिल ऑर्डर का माहिर बल्लेबाज है और तूफानी स्ट्राइक रेट से रन कूटता हैं. नागपुर के शुभम दुबे को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख रुपये में खरीदा था. शुभम दुबे इस साल IPL 2025 में गदर मचाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि पिछले सीजन में भी शुभम दुबे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उन्हें 5.8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी.
कौन हैं शुभम दुबे?
शुभम दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शुभम दुबे का बेस प्राइज 30 लाख रुपये था, लेकिन नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 80 लाख रुपये में खरीद लिया. 30 साल के शुभम दुबे राजस्थान रॉयल्स की टीम में फिनिशर का रोल निभाएंगे. शुभम दुबे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. नागपुर के शुभम दुबे बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. शुभम दुबे ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.
शुभम दुबे विस्फोटक बैटिंग में माहिर
शुभम दुबे ने 17 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 242 रन बनाए हैं. शुभम दुबे का लिस्ट A क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन रहा है. शुभम दुबे ने 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 652 रन बनाए हैं. शुभम दुबे का टी20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 58 रन रहा है. टी20 क्रिकेट में शुभम दुबे का स्ट्राइक रेट 152.69 है. शुभम दुबे ने 3 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 75 रन बनाए हैं. शुभम दुबे का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 32 रन है. शुभम दुबे ने 4 IPL मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए हैं.
पिता ने पान बेचकर चलाया घर
शुभम दुबे के परिवार की हालत अच्छी नहीं थी, इसलिए उनके पिता बद्री प्रसाद दुबे को पान भी बेचना पड़ा. शुभम दुबे के पास क्रिकेट किट खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थे. शुभम दुबे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया. मेरे पिता ने परिवार को पालने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्होंने होटल मैनेजर के रूप में काम करने के अलावा रियल एस्टेट एजेंट का काम भी किया और पान का स्टॉल तक लगाया. शुभम दुबे का जन्म 27 अगस्त 1994 में विदर्भ के यवतमाल जिले में हुआ, लेकिन पढ़ाई नागपुर में हुई.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

Scroll to Top