Health

personal habits that increase belly fat fast know belly fat loss tips to reduce weight samp | Belly Fat Loss: अगर आपके अंदर है ये आदत, तो बढ़ने लगेगी पेट की चर्बी, निकल आएगी तोंद



Reduce Belly Fat: बेली फैट कम करने के टिप्स जानने से पहले आपको बेली फैट बढ़ने के कारण पता होने चाहिए. क्योंकि, अगर आप बेली फैट बढ़ाने वाली इन आदतों को दूर नहीं करेंगे, तो कोई वेट लॉस ड्रिंक (weight loss drink) या बेली फैट घटाने का तरीका (lose belly fat) असर नहीं दिखा पाएगा. ये पर्सनल आदतें आपके बेली फैट को बढ़ाकर तोंद निकाल देती हैं. आइए जानते हैं कि बेली फैट पिघलाने के लिए किन पर्सनल आदतों से दूरी बनानी चाहिए.
Belly Fat Loss Tips: बेली फैट पिघलाने के लिए इन पर्सनल आदतों से रहें दूरखराब जीवनशैली के कारण शरीर पर फैट चढ़ने लगता है, जो कि सबसे ज्यादा पेट के आसपास इकट्ठा होता है. पेट की चर्बी कम करने के लिए इन गलत आदतों को जल्दी दूर कर लें.
ये भी पढ़ें: इस फल में होता है सबसे ज्यादा Vitamin D, मजबूत हड्डियों और तेज दिमाग के लिए है जरूरी
1. तनाव होने पर खानाकुछ लोगों को तनाव होने पर अत्यधिक भूख लगती है, जिसे स्ट्रेस ईटिंग या इमोशनल ईटिंग भी कहा जाता है. इस दौरान लोग फैट व शुगर वाले फूड्स का सेवन ज्यादा करते हैं, जो अंत में बेली फैट बढ़ने का कारण बन सकता है.
2. बार-बार खानाजब आप खाना खाते हैं, तो शरीर को उसे पचाने में समय लगता है.लेकिन कुछ लोग कम-कम समय में कई बार खाते हैं. जिससे पाचन तंत्र सही तरीके से फैट का इस्तेमाल नहीं कर पाता है. यह फैट शरीर पर जमने लगता है और तोंद निकलने लगती है.

ये भी पढ़ें: डायबिटीज और हार्ट डिजीज की जड़ है ये बीमारी, बचने के लिए आज से ही करें ये काम
3. देर रात खानाहेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि बेली फैट कम करने के लिए सोने से कम से कम 2 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए. क्योंकि, देर रात या सोने से तुरंत पहले खाना खाने के बाद खाना ढंग से पच नहीं पाता है और फैट बनकर शरीर पर जमा होने लगता है. जिसके कारण आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है.
4. कम नींद लेनाजिन लोगों को इंसोम्निया की समस्या होती है या फिर वह पर्याप्त नींद प्राप्त नहीं करते हैं, तो पाचन जैसी शारीरिक क्रियाएं धीमी हो जाती हैं. इसके कारण शरीर फैट का एनर्जी के रूप में अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाता है और बेली फैट बढ़ने लगता है. इसलिए पर्याप्त नींद लेना एक असरदार बेली फैट लॉस टिप है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top