Uttar Pradesh

पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, मास्टरमाइंड का सरेंडर, अरुण सिंह, सौरभ शुक्ला ने उगले कई राज



कौशांबी. यूपी आरओ एआरओ परीक्षा भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अरुण सिंह और सौरभ शुक्ला ने कल देर शाम लखनऊ में यूपी एसटीएफ के सामने खुद को सरेंडर कर दिया है. यूपी एसटीएफ की टीम दोनों को लेकर आज सुबह कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली पहुंचकर लिखापढ़ी कर दाखिल कर दिया. मास्टरमाइंड अरुण सिंह लखनऊ के आलमबाग आशियाना एलडीए कालोनी का रहने वाला है.

वह 2011 बैच का सिपाही था. वर्ष 2019 शिक्षक भर्ती धांधली में भी इसका नाम सामने आया था. जिसके बाद अरुण सिंह को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस से बर्खास्त होने के बाद अरुण पेपर लीक करने वाले गैंग का संचालन करने लगा था. 11 फरवरी को यूपी में आरओ एआरओ की जो परीक्षा हुई थी उसमें भी अरुण सिंह का नाम सामने आया है.

पेपर लीक से जुड़े अन्‍य लोगों की हो सकती है गिरफ्तारीमंझनपुर कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के भी नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस अफसरों ने बताया कि पेपर लीक से जुड़े अन्‍य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. आपको बता दें की 15 फरवरी को कौशांबी पुलिस ने परीक्षा भर्ती पेपर लीक मामले में आयुष पांडेय, पुनीत सिंह व नवीन सिंह को गिरफ्तार कर 8.84 लाख रुपये कैश, कूटरचित आईडी, दो लैपटॉप, 5 मोबाइल, चार सरकारी विभागों से संबंधित मुहर, 18 प्रवेशपत्र व मार्कशीट, दो कूटरचित दस्तावेज, तीन हस्ताक्षरसुदा चेक, एक कार बरामद कर जेल भेज दिया.

अरुण सिंह अपने साथी सौरभ के साथ था फरारइन्हीं आरोपियों से पूछताछ में अरुण सिंह का नाम सामने आया था. तब से वह अपने साथी सौरभ शुक्ला के साथ लगातार फरार था. जिसकी तलाश में पुलिस लगी थी. गुरुवार की शाम अरुण सिंह और सौरभ शुक्ला ने लखनऊ में यूपी एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद अब कौशांबी पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अपने साथियों के नाम नहीं बता रहे हैं, लेकिन पुलिस उनसे तथ्‍यों के आधार पर पूछताछ कर रही है. आशंका है कि कुछ और नाम सामने आएंगे और उनकी अरेस्‍ट होगी.
.Tags: Hindi news, Hindi news india, Kaushambi crime news, Kaushambi news, Kaushambi Police, Live hindi news, Paper Leak, Today hindi news, Up hindi news, UP police, UP STFFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 24:14 IST



Source link

You Missed

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

बिना खर्च जैविक तरीके से भिंडी उगाएं, जानें तरीका और कमाई भी होगी जबरदस्त
Uttar PradeshSep 21, 2025

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी…

ABVP Sweeps Hyderabad University Students' Union Polls
Top StoriesSep 21, 2025

एबीवीपी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में भारी जीत हासिल की

हैदराबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पैनल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) छात्र संघ चुनावों में 2025-26 के…

Scroll to Top