Uttar Pradesh

People take selfie fiercely with moradabad golden boy fulfilling father dream



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा 

मुरादाबाद: शहर में एक युवक अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए गोल्डन बॉय बन गया और लोगों का मनोरंजन करने लगा. साथ ही, कई घंटे एक ही स्टाइल में खड़ा रहता है, मानो जैसे वह कोई मृर्ति हो. लोग उसके साथ सेल्फी लेते हैं और वहीं पास रखे डोनेशन बॉक्स में 10-5 रुपये डाल देते हैं. इन्हीं पैसों से उसका खर्च निकल आता है. लेकिन, उसका सपना तो कुछ और करने का है.

मुरादाबाद के चंदौसी के ग्राम बरौली रुस्तमपुर के मूल निवासी भानु ठाकुर ने बताया कि उसके पिताजी का सपना बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का 60 फीट ऊंचा स्टेचू बनवाने का था, वो तो हैं नहीं, लेकिन उनके सपने को पूरा करने के लिए मैं आज भी प्रयासरत हूं. बताया, एक दिन मैं गोल्डन बॉय की वीडियो देख रहा था, वहीं से मुझे ये आइडिया आया. फिर मैंने काफी प्रैक्टिस की और अब मैं भी गोल्डन बॉय हूं. मैंने सोच रखा है कि पापा का वो सपना जरूर पूरा करूंगा.

पिता के कफन तक के नहीं थे पैसेभानु ने बताया की अभी तो मेरे पास एक कमरा बनवाने का भी पैसा नहीं है और मैं सपना शाहरुख खान का स्टेचू व सेल्फी पॉइंट बनवाने का देख रहा हूं. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि एक दिन सफलता जरूर मिलेगी, क्योंकि ये मेरे पापा का सपना है. बताया, जब उनकी मौत हुई थी तो मेरे पास एक कफन खरीदने तक के पैसा नहीं थे. मैं लोगों की मदद से उनका अंतिम संस्कार कर पाया था. तब से मैं भी गरीबों की मदद करना चाहता हूं. सोचा है, जो भी पैसे आएंगे उन्हें गरीब बहन-बेटियों की शादी में लगाऊंगा. गांव में मंदिर टूटे हैं, उसे भी बनवाऊंगा.

रोज का कमा लेते हैं 300-400भानु ने बताया, रोज का खर्चा निकालने के लिए मैं शहर में कई जगह पर खड़ा रहता हूं. वहां लोग सेल्फी लेते हैं और उनका मनोरंजन भी करता हूं. सभी से मुझे प्यार मिलता है. सभी लोग मुझे सपोर्ट करते हैं. ऐसे में मैं रोज का 300 से 400 रुपये कमा लेता हूं. बताया, मैं किसी से रुपये नहीं मांगता. भानू अपना यू-ट्यूब चैनल भी खोलना चाहते हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई उनकी मदद करना चाहता है तो वह सेल्फी पॉइंट बनाने में मदद कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 10:24 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top