Uttar Pradesh

People are risking their lives at sn medical college gate in agra watch viral video nodaa



कामिर क़ुरैशी
आगरा. यह जो तस्वीर ऊपर आप देख रहे हैं, इसे गौर से देखें. यह नजारा है आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बंद गेट का. यह जो लोहे का गेट है उसकी ऊंचाई कम से कम 7-8 फीट है. इसके ऊपरी हिस्से को देखें जो भाले की तरह नुकीला बना है और उसपर चढ़कर यह महिला दूसरी ओर कूदने वाली है. मौके पर मौजूद लोग इन्हें आगाह करते रहे. पर इन्होंने किसी की नहीं सुनी और जान जोखिम में डालकर दूसरी ओर कूद गईं.
इस वक्त का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग बताते हैं कि एसएन मेडिकल कॉलेज का यह गेट कॉलेज प्रशासन ने बंद करवाया है, पर लोग हैं कि मानते नहीं. शॉर्टकट के चक्कर में रोज ऐसे ही सैकड़ों लोग इस गेट के इस पार से उस पार होते रहते हैं, जो वाकई जोखिम भरा है.
देखें सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब यह महिला गेट पर चढ़ रही है तो लोगों ने बार-बार आगाह किया कि साड़ी फंस रही है, कूदने से पहले निकाल लो. किसी एक ने आगे बढ़कर गेट के नुकीले शेप में फंसी महिला की साड़ी भी निकाली और महिला उस पार कूद गई. वीडियो में इसके बाद एक आवाज सुनाई पड़ती है कि हां बेटा, अब तू चढ़. इसके बाद एक किशोरी इस गेट पर चढ़ती नजर आती है. आवाज के अंदाज से अनुमान होता है कि यह आवाज या तो किशोरी के पिता की है या उसके किसी रिश्तेदार की. यह देखकर आश्चर्य होता है कि घर के लोग ऐसा जोखिम उठाने की सलाह और उत्साह अपने बच्चों को कैसे दे सकते हैं.
खेलें यूपी क्विज

एसएन कॉलेज का यह गेट क्यों बंद रखा गया है, इस बारे में प्रिंसिपल डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह गेट मार्केट की तरफ खुलता है. मार्केट के कुछ लोग अपनी गाड़ियां अंदर खड़ी कर दिया करते थे. इस गेट के खाली हिस्से का इस्तेमाल लोग पब्लिक पार्किंग की तरह करने लगे थे. और तो और रात के समय पर कुछ लोग इस गेट से अंदर आकर शराब का सेवन भी किया करते थे. इन स्थितियों के बाद गेट बंद किया गया. इस गेट पर कॉलेज ने एक पोस्टर भी चिपकाया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रवेश करने के लिए मेन गेट का इस्तेमाल करें, यह गेट बंद है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Trump wishes PM Modi on 75th birthday in first call since 50% tariffs; leaders discuss strengthening India-US ties
Top StoriesSep 16, 2025

ट्रंप ने 50% टैरिफ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नेता भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करते हैं

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक विकास हुआ…

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

Scroll to Top