Pele in Hospital: कतर की मेजबानी में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2022 के बीच फुटपबॉल फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई. कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के महानतम फुटबॉलरों में शुमार पेले अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं है. इतना ही नहीं, उन्हें अस्पताल के एंड ऑफ लाइफ (End of Life) केयर में शिफ्ट करना पड़ा है. वह काफी वक्त से कैंसर से जूझ रहे हैं और अब उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया है.
पेले के लिए प्रार्थना
पेले की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन पर अब कीमौथैरेपी का असर नहीं हो रहा है. 82 साल के पेले को अस्पताल के एंड ऑफ लाइफ केयर में शिफ्ट कर दिया गया है. पेले के शारीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. फ्रांस के दिग्गज किलियम एम्बाप्पे समेत फुटबॉल जगत की कई मशहूर हस्तियों ने पेले के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी की है.
बेटी ने दिया था अपडेट
पेले को ‘ट्यूमर’ के इलाज की जरूरतों के लिए साओ पाउलो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने बुधवार को जानकारी दी थी कि उनके पिता के स्वास्थ्य के संबंध में कोई आपात स्थिति (Emergency) नहीं है. अमेरिका में रहने वाली नैसिमेंटो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि पेले को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 30 नवंबर को ही पेले को पेले को अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी स्थिति गंभीर है.
Pray for the King @Pele
— Kylian Mbapp (@KMbappe) December 3, 2022
क्या है End-of-life केयर?
‘एंड ऑफ लाइफ’ केयर अस्पताल की इमर्जेंसी यूनिट का ही हिस्सा होता है. हालांकि यह सुविधा कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध होती है. जब किसी व्यक्ति का अंतिम समय नजदीक होता है तो उसकी खास देखरेख की जाती है. इस दौरान उस व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक जरूरतों का खास ख्याल रखा जाता है. इस तरह के सपोर्ट सिस्टम पर किसी शख्स को घंटों, दिनों या महीनों तक रखा जा सकता है.
ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल
साल 2021 में पेले के परिवार की तरफ से ‘कोलोन ट्यूमर’ की जानकारी दी गई थी. बाद में अस्पताल की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई. ब्राजील के मंत्री रहे पेले ने 1958, 1962 और 1970 में अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल किए हैं जो अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

