नई दिल्ली: गत चैंपियन पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने 10वें नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ी को 48 मिनट चले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-14 21-18 से हराया. छठी वरीय सिंधु की पोर्नपावी के खिलाफ आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है जबकि तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अगले राउंड में मुश्किल चुनौती
सिंधु ने इसके साथ ही पोर्नपावी के खिलाफ मौजूदा सत्र में दो हार का बदला भी चुकता कर लिया. इस महीने की शुरुआत में पोर्नपावी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के ग्रुप मैच में सिंधु को हराने से पहले मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भी उन्हें शिकस्त दी थी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ चू यिंग से भिड़ेंगी जिन्होंने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-10 19-21 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.
डबल्स में मिली हार
भारतीय जोड़ियों को हालांकि महिला और पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को जोंगकोलफान कितिथराकुल और रविंदर प्राजोंगजाई की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ 13-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी. सात्विकसाईराज रंकीरंड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल में ओंग यु सिन और तियो ई यी की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 20-22 21-18 15-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
सिंधु का प्रदर्शन अच्छा रहा
सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए जल्द ही 5-1 की बढ़त बनाई लेकिन पोर्नपावी ने स्कोर 4-5 कर दिया. सिंधु ने इसके बाद बेहतर खेल दिखाते हुए स्कोर 15-10 और फिर 19-11 करके आसानी से पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-6 से आगे थी. इसके बाद कई लंबी रैली देखने को मिली जिसमें थाईलैंड की खिलाड़ी ने कई अंक बनाए.
सिंधु 16-10 से आगे थी लेकिन पोर्नपावी ने वापसी करते हुए स्कोर 18-19 कर दिया. सिंधु ने लंबी रैली के बाद अंक जुटाकर स्कोर 20-18 किया और फिर अगला अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम किया. पहले दौर में बाई हासिल करने वाली सिंधु ने मंगलवार को दूसरे दौर में स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-7 21-9 से हराया था.

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
According to an AIIMS Bhopal report, the spread of this disease has increased due to the expansion of…