How To Get Rid Of Back Pain: पीठ दर्द आजकल की जीवनशैली के कारण एक आम समस्या बन चुकी है, जो किसी भी मौसम में आपको परेशान कर सकता है. पीठ दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बैठकर काम करना, लंबे समय तक एक ही पोजीशन में रहना, या गलत तरीके से सोना. हालांकि कुछ बातो का ख्याल रखेंगे तो ये प्रॉब्लम होगी ही नहीं. आइए जानते हैं कि बैक पेन से राहत पाने के लिए आप कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं.
पीठ दर्द दूर करने के उपाय
1. हॉट वॉटर बैगहॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल काफी पॉपुलर है. आप गर्म पानी को इस बैग में भर लें और गर्म पानी के थेले को दर्द की जगह पर रखकर इसे 15-20 मिनट के लिए रखें. इससे बैक पेन आसानी से ठीक हो सकता हैै.
2. एक्सरसाइजपीठ दर्द को कम करने के लिए आप व्यायाम कर सकते हैं.कमजोर पीठ को मजबूत बनाने के लिए पीठ के मांसपेशियों को टोन करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह लें
3. पेन रिलीवर डाइटदर्द के समय अंगूर, आम, अनार, लौकी, और खीरा जैसे फल और सब्जियां खाने से फायदा मिल सकता है क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. सही पोस्चरअगर हम गलत पोश्चर में सोते, चलते या बैठते हैं जिससे पीठ में दर्द बढ़ जाता है. सोते वक्त करवट लें, कुर्सी पर सीधे बैठकर काम करें, बदन सीधा करके चलें. इस पीठ का दर्द कम बहो जाएगा.
5. योगयोग के जरिए आप शरीर और दिमाग की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आप किसी अच्छे योग गुरु से मिलकर पीठ दर्द दूर करने का आसन पूछे और उसे फॉलो करें.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
Congress intensifies campaign against Aravalli redefinition, Sachin Pilot joins NSUI protest in Jaipur
Congress sources say that while the party has staged protests on issues such as changes related to the…

