Uttar Pradesh

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दर्दनाक हादसा! दावा- साथी मजदूर को खींच ले गया बाघ, वन विभाग ने नहीं की पुष्टि



सृजित अवस्थी / पीलीभीत: पीलीभीत से एक बार फिर बाघ के हमले की खबर सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जंगल में मजदूरी कर रहे जमुनिया इलाके के 4 लोगों में से एक मजदूर लापता हो गया है. लापता हुए मजदूर के साथ काम रहे युवकों का दावा है कि उसे बाघ खींच कर ले गया है. हालांकि वन विभाग ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है.

जंगली जीव हो या फिर इंसान जब कभी ये एक दूसरे के लिए बनाई गई सीमा को लांघते हैं तो कुछ न कुछ अनहोनी ज़रूर होती है. एक तरफ़ जहां बीते कई महीनों से आबादी में आए बाघ इंसानों पर हमले कर रहे थे. वहीं आज जंगल में गए 4 मजदूरों में से एक मजदूर लापता हो गया है. लापता युवक गंगाराम के साथी मजदूरों का दावा है कि उसे बाघ खींच ले गया है. युवकों का ये भी दावा है कि उन्हें गोविंद नामक किसी वनकर्मी की ओर से लकड़ी के एवज में जंगल में मजदूरी के लिए बुलाया गया था.

माला रेंज में हुई घटनादरअसल पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज की मथना बीट के कंपार्टमेंट नंबर 8 का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इस वन क्षेत्र में तकरीबन 40 स्थानीय लोग मजदूरी कर रहे थे. इनमें से ही 4 लोगों का समूह भी एक जगह पर काम कर रहा था जिसमें कलीनगर तहसील के जमुनिया गांव के गंगाराम, अर्जुन, वीरेंद्र, छोटेलाल शामिल थे. दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे एक बाघ अचानक आया और गंगाराम को खींच ले गया. अन्य 3 मजदूर आनन-फानन में जंगल से बाहर आए और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी.

नहीं मिला युवक का कोई सुरागमामले की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाकों के तकरीबन 500 ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सभी ग्रामीण हाथों में लकड़ी डंडे ले कर गंगाराम की तलाश करने में जुट गए. लेकिन अंधेरा हो जाने तक लापता गंगाराम का कोई भी सुराग नहीं मिल सका.

डिप्टी डायरेक्टर को तथ्यों का इंतजारइस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि जंगल में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें मौके पर कांबिंग में जुटी है. कुछ तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 22:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top