सृजित अवस्थी/पीलीभीत: 15 नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र शुरू हो गया है. ऐसे में लगातार पीलीभीत में पर्यटकों की आमद दर्ज की जा रही है. स्थानीय पर्यटक तो बाघ के दीदार को यहां आ ही रहे हैं. साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं आए दिन बाघों से जुड़े रोचक वीडियो भी सामने आ रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व तकरीबन 73000 हेक्टेयर में फैला जंगल है. यहां की आबोहवा भी वन्यप्राणियों के लिहाज से काफी अधिक अनुकूल है. पीलीभीत वन्यजीव विहार को सन 2014 में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था. तब से ही यहां के अनुकूल वातावरण और बेहतर मैनेजमेंट के चलते बाघों समेत तमाम वन्यजीवों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यही कारण है कि बीते सालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की लोकप्रियता वन्यजीव प्रेमियों व पर्यटकों में काफी बढ़ी है.अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आंकड़ों की बात की जाए तो सन 2018 में यहां बाघों की संख्या 65 थी. ये संख्या सन 2014 में 27, वहीं सन 2012 में महज 14 थी. 2023 में यह आंकड़ा 85 के पार होने का अनुमान है.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की चहलकदमी के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बहने वाली हरदोई ब्रांच नहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाघों का एक जोड़ा सूखी पड़ी हरदोई ब्रांच नहर में वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस चहलकदमी को पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

यहां करें टाइगर सफारी की बुकिंगअगर आप भी पीलीभीत पहुंच कर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी करने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ शुल्क अदा करना होगा. अगर आप शहर के नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक करेंगे तो आपको 5000 रुपए अदा करने होंगे. वहीं प्रति व्यक्ति यह शुल्क 1000 रुपए है. पीटीआर के मुस्तफाबाद गेट से सफारी वाहन बुकिंग के 4000 रुपए वहीं प्रति व्यक्ति 800 रुपए निर्धारित किए गए हैं. सफारी बुकिंग के दौरान 100 रुपए का सेवा शुल्क भी पर्यटकों को अदा करना होगा. आप Pilibhittigerreserve.com पर ऑनलाइन सफारी बुकिंग कर सकते हैं.

कैसे पहुंचे पीलीभीत टाइगर रिजर्व?आप लखनऊ या बरेली जैसे नजदीकी शहरों से ट्रेन या बस लेकर पिलीभीत पहुंच सकते हैं. वहां से, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिए कैब लें. टाइगर रिजर्व तक पहुंचने में लगभग 1-2 घंटे लगते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नजदीकी स्टेशन पीलीभीत जं. है. जो लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर लाइन पर स्थित है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 21:32 IST



Source link