Uttar Pradesh

पीलीभीत में तेज रफ्तार गाड़ी की भेंट चढ़ा एक और तेंदुआ! गाड़ी समेत फरार हुआ ड्राइवर

Last Updated:December 18, 2025, 16:42 ISTPilibhit News : पीलीभीत में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तेंदुए के शावक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया, जिससे वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है.पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले में एक और तेंदुए की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. बुधवार देर शाम असम हाइवे पर गश्त के दौरान पुलिस को तेंदुए के शावक का शव मिला था. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. फिलहाल तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है. आपको बता दें कि पीलीभीत में ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई जंगली जानवर तेज रफ्तार वाहन का शिकार बना हो लेकिन बावजूद इसके वन विभाग चैन की बंसी बजा रहा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.

यूपी का पीलीभीत टाइगर रिजर्व 730 वर्ग किलोमीटर में फैला जंगल है. इस जंगल में से कई आम रास्ते भी गुज़रते हैं. कई बार वन्यजीव इन रास्तों को पार करते देखे जाते हैं. वैसे तो जंगल मार्गों से गुज़रने के लिए गति सीमा निर्धारित कर दी गई है. मगर यह गति सीमा महज़ कागज़ों तक ही सीमित रह गई है. अधिकांश वाहन इन सड़कों पर फ़र्राटा भरते नज़र आते हैं. इन्ही तेज़ रफ़्तार वाहनों की चपेट में आकर वन्यजीव अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

गाड़ी समेत फरार हुआ ड्राइवरताज़ा मामला पीलीभीत पूरनपुर हाइवे पर स्थित गजरौला इलाक़े का है. जहां पिपरिया कॉलोनी के समीप कटना नदी के पुल के पास हाईवे से गुज़र रहे एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुए के शावक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तेंदुए के शावक की मौके पर ही मौत हो गई. तेंदुए को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. इधर जब गजरौला पुलिस गश्त पर थी तब उसकी नज़र तेंदुआ शावक के शव पर पड़ी.

ड्राइवर के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा?पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद पीलीभीत वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डीके स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फ़िलहाल तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत वन एवं वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डीके ने बताया कि पूरे मामले में विभागीय केस दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया जाएगा.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 15:56 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में तेज रफ्तार गाड़ी की भेंट चढ़ा एक और तेंदुआ! गाड़ी समेत फरार हुआ…

Source link

You Missed

Scroll to Top