Uttar Pradesh

पीलीभीत में सड़क किनारे मिला 14 वर्षीय युवक का शव, परिजनों ने कहा घर से राशन लेने निकला था प्रेमपाल



सय्यद कयम रजा/पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बकैनिया के रहने वाला 14 वर्षीय प्रेमपाल का शव सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

सड़क किनारे मिला था शवमामला पीलीभीत के दियूरियां थाना क्षेत्र के पड़ने वाले गांव बकैनिया का है. जहां 14 वर्षीय बालक प्रेमपाल की डेड बॉडी सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया. दरअसल एक घरवालों का कहना है कि सुबह लगभग 6:00 बजे गांव का ही छोटू उसे अपने साथ सामान खरीदने के बहाने ले लिया था, मगर वह वापस नहीं आया बल्कि उसकी मौत की खबर आई.

शव की सूचना स्थानीय थाने को दी तो मौके पर थानाध्यक्ष समय भारी पुलिस बल पहुंच गया और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल अभी तक मृतक के घर वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

प्राथमिकी का इंतजार कर रही पुलिसवहीं दियूरिया थानाध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा का कहना है कि यह अपने पड़ोसी छोटू के साथ राशन का गेहूं लेने जा रहा था कि तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया उसके चोटे आई हैं और बीसलपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. फिलहाल तहरीर का इंतजार किया जा रहा है
.Tags: Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 21:48 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top