पीलीभीत में मात्र 10 रुपए में करें टाइगर रिजर्व के खूबसूरत जंगलों की रेल यात्रा, करें प्रकृति का अद्भुत दीदार

admin

गोलियों की गूंज से दहले सितारे... एल्विश यादव, सलमान खान से कपिल शर्मा तक

Last Updated:August 17, 2025, 19:35 ISTपीलीभीत जंक्शन से मैलानी रेलखंड पर कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में लोग इस रूट पर सफर करते हैं. पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगलो…और पढ़ेंपीलीभीत मॉनसून का मौसम भले ही कई इलाकों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. मगर इस दौरान प्रकृति अपने अलग ही रूप में नजर आती है. अगर आप भी महज 10 रुपए में प्रकृति के इस अनोखे रूप के दीदार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीलीभीत के एक रेलखंड पर सफर करना होगा.

पीलीभीत जंक्शन से मैलानी रेलखंड पर कई जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में लोग इस रूट पर सफर करते हैं. पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगलों का बड़ा हिस्सा पड़ता है. वहीं, पीटीआर के बाघ व यहां के खूबसूरत जंगल देश-दुनिया में जाने पहचाने जा रहे हैं. इस वन्य क्षेत्र से गुज़रने के दौरान रेल की अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. ऐसे में यात्री इत्मिनान से जंगल की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं. इस रेलखंड से बीते दिनों तमाम वीडियो सामने आए थे जिसमें ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों को माला नदी के पुल पर बाघ के दीदार हुए.

 करना होगा इतना सा कामअगर आप भी इस अनोखे माध्यम से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 10 रुपए ख़र्च करने होंगे. दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज का यह ख़ूबसूरत जंगल पीलीभीत से पूरनपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित है. वहीं पीलीभीत से पूरनपुर के बीच यात्रा करने के टिकट की कीमत महज़ 10 रुपए है. ऐसे में आप पीलीभीत जंक्शन या पूरनपुर से इस रेल यात्रा को शुरू कर सकते हैं.  इस दौरान लोगों को वह सभी एहतियात बरतने होंगे जो उन्हें जंगल की सैर के दौरान करना होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 19:35 ISThomeuttar-pradeshमॉनसून के दौरान कीजिए ये अनोखी सफारी, महज 10 रुपए में कीजिए प्रकृति के दीदार

Source link