Uttar Pradesh

पीलीभीत में कुत्ते की गोली मारकर हत्या,  महिला बोली- बच्चे की तरह पाला, पड़ोसी ने मार डाला



रिपोर्ट : सय्यद कयम रजा

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में चूहे की मौत का मामला अभी तक शांत नहीं हो पाया था कि पीलीभीत से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पूरनपुर कस्बे की पॉश कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते शीलू की गोली मारकर हत्या करके पड़ोसी फरार हो गया है. कुत्ते की मालकिन की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही आरोपी अनुराग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकरी अनुसार, पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की पॉस कालोनी किरण विहार की रहने वाली नीलम जैन लगभग 12 साल से अपने कुत्ते का पालन पोषण कर रही है. कुत्ते को अपने बच्चे की तरह रखती थी. आज तक इस पालतू कुत्ते शीलू ने घर या मोहल्ले में किसी को नही काटा, सीधा होने के कारण पूरे मोहल्ले का लाडला था.

महिला बोली – अब तक किसी को नहीं काटा

कुत्ते की मालकिन महिला ने बताया कि शीलू ने मोहल्ले में अबतक किसी को नहीं काटा, वह मोहल्ले में सबका दुलारा था, मोहल्ले में सभी लोग उसे प्यार करते थे. पता नहीं क्यों पड़ोसी ने उसे गोली मारकर हमारी खुशी छीन ली.

‘बच्चे की तरह रखा’

नीलम ने बताया कि उन्होंने कुत्ते को 12 साल से बच्चों की तरह पाला-पोसा. उसने कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हां, अजनबी को देखकर भौंकता जरूर था. यह तो कुत्तों का नेचर होता है.

डाक्टर ने घोषित किया मृत

महिला ने आरोप लगाया कि देर शाम कॉलोनी के ही युवक ने शीलू की गोली मारकर हत्या कर दी. शीलू ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. जिसके बाद शीलू के मालिक के घर मे मानो मातम छा गया. आनन-फानन में लहूलुहान शीलू को लेकर पशु चिकित्सालय डॉ राजीव मिश्रा के पास लेकर पहुंचे तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया.

पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नीलम जैन ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर गोली मारकर कुत्ते की हत्या करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है. पीएम में पुष्टि हो गई कि कुत्ते की मौत गोली लगने से हुई है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मोहल्ले के ही रहने वाले युवक अनुराग तोमर के खिलाफ थाने में शिकायत कर शीलू की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मुकमदा दर्ज़ कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dog Lover, Pilibhit news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 20:52 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top