सृजित अवस्थी/पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत जिले में एक और तेंदुए की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेंदुए के इस शावक की उम्र तकरीबन 3 महीने है. वहीं इस तेंदुए के सर पर गंभीर चोट के निशान है. कयास लगाया जा रहा है कि यह शावक किसी तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया. फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व तकरीबन 73 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला विशाल वन्यजीव अभ्यारण है. बीते कुछ सालों में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं इस जंगल में बाघों के साथ ही साथ तेंदुए भी पाए जाते है. लेकिन बाघों की मौजूदगी के कारण ये तेंदुए कोर फॉरेस्ट से निकलकर जंगल से सटे इलाकों में डेरा जमा लेते है. यही कारण है कि पीलीभीत में अक्सर तेंदुए की मौजूदगी आबादी में देखी जाती है. ऐसे में इन वन्यजीवों के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है.

मादा तेंदुए का शव बरामद किया गयाताजा मामला पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के भूडा सरेंदा गांव का है. जहां शुक्रवार देर रात एक तेंदुए के शावक का शव सड़क किनारे मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी वन विभाग को दी. विभाग की ओर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है. प्रारंभिक जांच में तेंदुए की उम्र तकरीबन 3 माह बताई जा रही है वहीं यह शावक एक मादा थी.

क्या है मौत की वजह?मृत शावक के सर पर गंभीर चोट के निशान भी है. ऐसे में जानकार तेंदुए की मौत के पीछे का कारण किसी तेज रफ्तार वाहन को बता रहे है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि तेंदुए की मौत की वजह क्या थी.वहीं पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तेंदुए के शव मिलने की सूचना पर टीम पहुंची थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल सकती है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 18:41 IST



Source link