Uttar Pradesh

पीलीभीत में दिल दहला देने वाला मामला, 3 सहेलियों ने ही नाबालिग का करवाया गैंगरेप



सय्यद कयम रजा/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंगरेप का एक ऐसा मुकदमा लिखा गया है जिसमें चार लोगों को अपराधी बनाया गया है. हैरानी की बात ये हैं कि चार अपराधियों में से 3 लड़कियां और एक लड़का है. फिलहाल पुलिस ने गैंगरेप का तो मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब जांच में जुट गई है.जानकारी के मुताबितक पीलीभीत में जलवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पिता ने अपनी बेटी की तरफ से तहरीर देते हुए बताया कि गांव की ही लड़की कुसुम, नीरज और वती यह तीनों लड़कियां उसकी बेटी की दोस्ती हैं जो हमारी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने एक दोस्त देवेंद्र के पास ले गईं. जहां पर देवेंद्र नाम के लड़के ने पीड़ित की नाबालिग बेटी के साथ रेप किया. घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है. घटना के बाद अब पीड़ित बेटी ने अपने साथ अपबीती अपने पिता व घर वालों को बताई तो पिता ने थाने पर आकर एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की तरफ से देवेंद्र और कुसुम, नीरज व वती नाम की लड़कियों के खिलाफ 376 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की मानें तो उन्होंने जांच शुरू कर दी है और अपनी कार्रवाई में जुट गई है..FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 22:35 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top