सृजित अवस्थी/ पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में बीते कुछ दिनों से बाघों की दहशत देखने को मिल रही है. अलग-अलग इलाकों में बाघों की आबादी के बीच चहलकदमी दर्ज की जा रही है. हालांकि पीलीभीत के जमुनिया इलाके के ग्रामीणों को हाल फिलहाल इस दहशत से निजात मिल गया है. वन विभाग की टीमों ने 5 घंटे ऑपरेशन चलाने के बाद अब बाघिन को रेस्क्यू कर लिया है.दरअसल, पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में बीते तकरीबन एक महीने से बाघों का आतंक जारी है. रोज़ाना अलग-अलग इलाकों में बाघों की मौजूदगी आबादी के बीच देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण वन के ख़िलाफ काफी ज्यादा आक्रोश है. ताजा मामला पीलीभीत के माधोटांडा इलाके के जमुनिया गांव का है. मंगलवार सुबह गांव के किसान जब अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे तब उन्होंने बाघिन को गन्ने के खेत में जाते हुए देखा. पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. टीमों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर पर विभाग की टीम को घेर लिया. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया.5 घंटे चला ऑपरेशन रेस्क्यू टाइगरऑपरेशन तकरीबन दोपहर 12 बजे शुरू किया गया. गन्ने के खेत को चारों ओर से जाल से ढककर विभाग की टीम बख्तरबंद ट्रेक्टरों में खेत में उतरे. बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए पहली डॉट 3:55 बजे मारी गई. जिसके बाद भी बाघिन काबू में नहीं आई. काफी प्रयासों के बाद भी टाइगर पूरी तरह बेहोश नहीं हुआ. जिसके बाद तक़रीबन 5:00 बजे पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के वेटिनरी डॉक्टर दक्ष गंगवार ने एक बार फिर टाइगर को बेहोश करने के लिए दवाई की डोज दी. जिसके बाद तकरीबन 5:10 बजे बाघिन पूरी तरह बेहोश हुई तब जाकर उसे रेस्क्यू किया जा सका. वहीं मेडिकल परीक्षण के बाद वन विभाग का दावा है कि रेस्क्यू किया गया टाइगर मादा है जिसकी उम्र तकरीबन 3 साल बताई जा रही है.एनटीसीए की गाइडलाइन की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियांराष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से दिए गए नियमों में साफ तौर पर यह लिखा है कि टाइगर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इलाके में धारा 144 लागू होनी चाहिए लेकिन इस नियम की पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हज़ारों की भीड़ मौके पर जुटी रही. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बाघ के दीदार और फोटो लेने में मशगूल रहे. पुलिस ऐसे में बाघ व ग्रामीणों दोनों की सुरक्षा ताक पर रखी रही..FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 21:11 IST
Source link
महाराष्ट्र आगामी जिला परिषद चुनावों में भाजपा का वंशवादी राजनीति में नेतृत्व
महाराष्ट्र में इस साल डायनेस्टिक पॉलिटिक्स की एक निराशाजनक प्रवृत्ति देखी गई, जिसमें कम से कम 33 बीजेपी…

