Uttar Pradesh

पीले गमछे वाले बयान से मुकरे मंत्री ओपी राजभर, बोले- सीएम योगी के बगल में आप बैठे थे क्‍या?



अभिषेक रायमऊ . अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा पहनकर थाना जाने और डीएम- एसपी की हिम्‍मत नहीं जैसे बयानों से सुर्खियों में आए उत्‍तर प्रदेश के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर मंगलवार को अपनी बयानबाजी से पलट गए. उन्‍होंने कहा कि पीला गमछा पहनने वाला मेरा कार्यकर्ता नहीं था. मैंने पता किया है तो यह बात साफ हो गई कि वह हमारा कार्यकर्ता नहीं था. दूसरा उन्‍होंने कहा कि सरकार में सबसे अधिक शक्ति मुख्‍यमंत्री में होती है, लेकिन उसके बाद कैबिनेट मंत्री ही पॉवरफुल होता है. उन्‍होंने मीडिया से पूछा कि मैंने आखिर क्‍या गलत कहा?

मऊ में संवाददाताओं से चर्चा में मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने पीले वाले गमछे पर साफ मुकर गए. इतना ही नहीं ‘मुख्यमंत्री बाद बड़ा नेता’ वाले बयान पर उन्‍होंने सफाई दे दी. उन्‍होंने बताया कि वो व्‍यक्ति मेरा कार्यकर्ता नहीं था; मैंने फर्रुखाबाद वाले मामले में जांच कराई थी. वह आदमी फर्जी था. दरअसल, ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे और लोकसभा प्रत्‍याशी अरविंद राजभर के पक्ष में जगह-जगह वोट मांगने के लिए जा रहे हैं.

कार्यकर्ता पीछा गमछा पहनेगे तो सब उन्‍हें पहचान जाएंगेओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कंपनी के लोग, हर जगह अपनी कंपनी का बैनर लेकर नहीं जाते हैं. वही बात मैंने कही थी. कार्यकर्ताओं को मैंने समझाया था कि अगर थाने में जाते हो और अफसर आपको नहीं पहचानता है तो इसमें किसी गलती है. अगर कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर जाएगा तो दारोगा उसे पहचान जाएगा और फिर उसे अपनी पहचान बतानी नहीं पड़ेगी. दारोगा किसी मंत्री से यह नहीं पूछ सकता कि कार्यकर्ता को किसने भेजा है; वह आपका काम कर देगा.

गब्बर वाले बयान से मुकरे ओपी राजभर, पूछा आपने अक्षय कुमार की फिल्‍म देखी है क्‍याओपी राजभर कहा कि अक्षय कुमार की गब्बर फिल्म आपने देखी है हमने अक्षय कुमार के गब्बर पर बात की है उसको देख लीजिएगा तो समझ में आएगा. वहीं, मुख्यमंत्री के बाद सबसे अधिक पॉवर वाले बयान पर उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद कैबिनेट मंत्रियों का पॉवर होता है. हमने क्या गलत कहा. यह सच है कि मुख्यमंत्री के बाद कैबिनेट मंत्री का पॉवर ही होता है. हमने यह कौन सी नई बात बता दी? ओपी राजभर ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कहीं भी गरीब पर अत्याचार होता तो सरकार को उसके साथ खड़ा होना पड़ेगा.

कोई नाराज नहीं है, समाजवादी पार्टी से हमारी तुलना मत करें कोई ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि क्‍या मुख्यमंत्री आपसे नाराज थे? इस पर उन्‍होंने कहा कि कोई नाराज नहीं था. मुख्यमंत्री के बगल में आप बैठे थे क्या? उन्‍होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तुलना किसी अन्‍य से मत करें. समाजवादी पार्टी में अराजकता है और उससे हमारी पार्टी की तुलना नहीं हो सकती.
.Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Om Prakash Rajbhar, OP Rajbhar, OP Rajbhar Controversial statement, Rajbhar Samaj, UP politicsFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 22:52 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top