Last Updated:July 22, 2025, 23:46 ISTकिसाना नवनीत कुमार ने कहा कि पीएम मोदी से इस स्वरोजगार की प्रेरणा मिली है. इसके बाद 2.5 एकड़ जमीन पर बैंगन,मिर्च, फूल गोभी,पत्ता गोभी,शिमला मिर्च ,टमाटर सहित कई अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती शुरू कर रहे हैंरायबरेली जिले के बछरावां कस्बे के नवनीत कुमार ने अपनी मेहनत और सोच से यह साबित कर दिया की सिर्फ सरकारी नौकरियां ही अच्छी आमदनी का साधन नही होती हैं. उन्होंने पीजी तक शिक्षा हासिल करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली. तो उन्होंने अपनी जमीन पर सब्जियों की खेती करना शुरू किया. जिससे आज वह सालाना लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं. साथ ही जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा भी बने हुए हैं.
कई प्रकार की सब्जियों की कर रहे खेतीनवनीत कुमार अपनी 2.5 एकड़ जमीन पर बैंगन,मिर्च, फूल गोभी,पत्ता गोभी,शिमला मिर्च ,टमाटर सहित कई अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती शुरू कर रहे हैं.साथ ही वह उन्हीं सब्जियों की खेती करते हैं. जिनकी बाजार में बेहद ज्यादा डिमांड होती है.वह खेती करने में आधुनिक तौर तरीकों का प्रयोग करते हैं.जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
कम लागत में हो रहा अच्छा मुनाफा
लोकल 18 से बात करते हुए युवा किसान नवनीत कुमार ने बताया कि उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान विषय से परस्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ने नौकरी की तलाश की लेकिन जब मुझे इसमें सफलता नहीं मिली. मैंने सोचा की क्यों न अपने घर पर रहकर कुछ किया जाए. क्योंकि सरकारी नौकरी ही सब कुछ नही होता है.तो हमने अपनी 2.5 एकड़ जमीन पर सब्जियों की खेती शुरू की. इसमें लगभग 20 से 25 हजार रुपए की लागत आती है. तो वहीं लागत के सापेक्ष सालाना लगभग 6 से 7 लाख रुपए की कमाई हो जाती है .साथ ही वह बताते हैं कि वह अत्याधुनिक तौर तरीके से खेती कर रहे हैं.जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वह उन्हीं सब्जियों की खेती करते है.
पीएम मोदी को मानते हैं प्रेरणा स्रोतनवनीत कुमार बताते हैं की वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. उन्हें पीएम मोदी से ही इस स्वरोजगार की प्रेरणा मिली है. उसी की बदौलत वह अब अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की पीएम मोदी हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.Location :Rae Bareli,Uttar Pradeshhomeagricultureपीएम मोदी से प्रेरणा लेकर शुरू किया सब्जियों का खेती, हर महीने कमा रहे लाखों