Uttar Pradesh

पीएम मोदी के सपनों पर पलीता लगा रहे हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, सफेद हाथी साबित हो रहा चार्जिंग स्टेशन



विजय कुमार/नोएडा: जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात करते हैं. वहीं नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से शहर में लगे चार्जिंग स्टेशन सफेद हाथी बन गया है.न्यूज 18 लोकल की पड़ताल में शहर में लगे तमाम चार्जिंग स्टेशन बंद पाए गए, कई जगहों पर चोरों द्वारा चार्जिंग स्टेशन के उपकरण भी चोरी कर लिए गए हैं

दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 100 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन लगवाए गए थे. जिसके जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना था. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोगों को भी सुविधा प्रदान करना इसका लक्ष्य था. करोड़ों रुपए की लागत से 100 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशनों को शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाया गया था.

आधे से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हो चुके हैं खराबइलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले विद्यानंद सिंह ने बताया कि वह काफी समय से इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे थे. कुछ समय पहले तक शहर में तमाम जगह चार्जिंग स्टेशन चल रहे थे लेकिन पिछले 6 महीनों की बात करें तो नोएडा के अलग-अलग इलाकों में मौजूद चार्जिंग स्टेशन बंद पड़े हुए हैं. आरटीओ दफ्तर के बाहर, शॉपिंग मॉल के बाहर बने चार्जिंग स्टेशन सेक्टर 52 मार्केट के पास बने चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिनकी वजह से उन्हें भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर अपनी गाड़ी चार्ज करना पड़ रहा है.

कई चार्जिंग स्टेशन से उपकरण हो चुके हैं स्टोरीनोएडा के सेक्टर 58 में स्टेज 1 चार्जिंग स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि 1 महीने पहले तक किया चार्जिंग स्टेशन सुचारू रूप से काम कर रहा था लेकिन चार्जिंग स्टेशन की चार्जिंग करने वाली गन को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया तब से चार्जिंग स्टेशन ठप पड़ा हुआ है

अंजान बने हुए हैं प्राधिकरण के अधिकारीपिछले कुछ महीनों की बात करें तो नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगवाए गए 100 से भी अधिक चार्जिंग स्टेशन में से आधे से भी ज्यादा चार्जिंग स्टेशन या तो खराब पड़े हुए हैं या उनके उपकरण चोरी हो चुके हैं. जब हमने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएमएस एसपी सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं होने की बात की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई शिकायत है तो सर्वे कराकर में देख लेता हूं शिकायत को जल्द दूर कराया जाएगा.
.Tags: Electric Vehicles, Local18, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 21:24 IST



Source link

You Missed

Delhi inflation rate lower than other metros: Government report
Top StoriesNov 28, 2025

दिल्ली में अन्य मेट्रो शहरों की तुलना में कम प्रति की दर: सरकारी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में 2024-25 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक आईडब्ल्यू) के आधार पर, दिल्ली की मुद्रास्फीति…

Scroll to Top