Uttar Pradesh

पीएम मोदी और अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर हो रहा साइबर अपराध, पुलिस ने जारी किया अलर्ट



हाइलाइट्सबाराबंकी में साइबर क्राइम के अपराध बढ़ेपुलिस से लेकर पत्रकार तक को बनाया जा रहा निशानापुलिस ने लोगों को किया सावधानबाराबंकी: पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में साइबर क्राइम में तेजी से वृद्धि हुई है. यूपी पुलिस के लिए इन दिनों साइबर क्राइम बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ऑनलाइन जालसाजी करने वाले साइबर अपराधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फ़ोटो लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ये जालसाज, लोगों को फर्जी फोन कर KBC में लाटरी लगने और बिजली बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने धमकी देते हैं, साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सुविधा शुल्क के नाम पर लोगों को धोखे का शिकार बनाते हैं.
साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए बाराबंकी पुलिस लोगों को सावधान कर रही है. बाराबंकी पुलिस के संज्ञान में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें लोगों से ऑनलाइन ठगी की गई है.
ठगी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे ये अपराधीउत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इन दिनों साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है. साइबर अपराधी सीधे-साधे लोगों से कॉल के जरिये फ्राड कर उनके खातों से मोटी रकम हड़प रहे है, कभी फर्जी KBC (कौन बनेगा करोड़ पति ) बताकर लाखों रुपये की लॉटरी लगने के नाम पर ठगी की गई, कभी बिजली बिल जमा करवाने के लिए, तो कभी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को धोखे का शिकार बनाया गया.
लोगों को बदमाशों द्वारा अलग-अलग नम्बरों से मैसेज किया जाता है कि आपकी 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है, लाटरी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर करने के लिए, कर्मचारियों को चेक पास के पैसे देने होंगे. ये आरोपी लगातार कहते रहते हैं कि आप जल्द से जल्द उनके दिए गए फोन पे और गूगल पे नम्बर पर पैसे भिजवा दे. अमूमन साइबर अपराधों को लेकर शिक्षित लोग इस जालसाजों की बातों पर ध्यान भी नहीं देते लेकिन कभी-कभी सीधे-साधे लोग उनकी बातों में आकर रुपये ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो जाता है. पैसे ट्रांसफर होने के बाद बदमाश फोन उठाना बन्द कर देते हैं, और फिर वो सिम बन्द कर लेते हैं.
पुलिस से लेकर पत्रकार तक निशाने मेंये साइबर क्राइम न सिर्फ सीधे-साधे लोगो के साथ किया जा रहा है बल्कि पुलिस, पत्रकार, वकील और अधिकारियों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. फिलहाल KBC द्वारा 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने और फोन कॉल के जरिए बिजली बिल न जमा करवाने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी के सर्वाधिक आ रहे हैं. ये आरोपी इतने शातिर होते हैं कि ट्रू कॉलर में नाम भी अपराध से जुड़े संस्थान का डाल के रखते हैं, जिससे जब ये अज्ञात नम्बर से फोन करते हैं तो ट्रू कॉलर पर KBC और इलेक्ट्रिक सिटी आफिस बताता है, यही वजह है कि कभी-कभी लोग इसी ट्रू कॉलर पर भरोसा करके ऑनलाइन पैसे जमा करवा देते है जिसके बाद उनके साथ बड़ी फ्राड की घटना घट जाती है.
ऐसे हो रहा जालसाजी का पूरा खेलऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे ही मामले बाराबंकी जनपद से सामने आए हैं. यहां लोगो के मोबाइल नम्बर पर +923019898223 से व्हाट्सअप पर फर्जी मैसेज में एक पैंफलेट आया जिसमें लिखा है “आल इंडिया सिम कार्ड व्हाट्सअप IMO लकी ड्रा”, “ITA इंडिया टेलिकम्युनिकेशन KBC” साथ ही व्हाट्सएप पर एक रिकॉर्ड की हुई वॉइस काल मैसेज भी भेजा गया कि आपके नम्बर पर 25 लाख की लाटरी लगी है. पैम्फलेट पर एक व्हाट्सएप नम्बर “9950293749” भी दिया गया साथ ही लिखा गया, कि केवल व्हाट्सअप करें.
जब इस नंबर पर बात किया तो साइबर फ्राड करने वाले ने खुद को KBC हेड ऑफिस मुंबई से लाटरी मैनेजर राणा प्रताप सिंह के नाम का फर्जी आईडी कार्ड और उसी नाम से अपना आधार कार्ड भी व्हाट्सएप पर भेजा. जिसके बाद फिर उसने पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाने लगा.
पैंम्फलेट में नरेंद्र मोदी, अमिताभ और अंबानी की फोटो लगा रखी थीव्हाट्सएप पर उसने जो पैंफलेट भेजी उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व देश के जाने माने बिजनेस मैन मुकेश अम्बानी की फ़ोटो लगा रखी थी. फोन पर बातचीत के दौरान उसने अपने मोबाइल नम्बर “9950293749” से ही एक वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा और बताने लगा की वो KBC आफिस में 25 लाख रुपये की चेक को ट्रांसफर करने के लिए लगा हुआ है, लेकिन बैंक के कर्मचारियों को सुविधा शुल्क देने के लिए उसके बताये गए गूगल पे नम्बर 9973537361 पर 12 हजार 5 सौ रुपये किसी जनसेवा केन्द्र से जाकर ट्रांसफर करने को कहता है.
ट्रू कॉलर में यह नम्बर अमेरिका चौधरी नाम से है. इसके लिए वह बार-बार फोन करके दबाव बनाता है कि जल्द से जल्द पैसे जमा कर दें नहीं तो लाटरी का पैसा रिजेक्ट हो जाएगा. ये साइबर अपराधी इतने शातिर होते हैं कि लोगों पर काफी दबाव बना कर लालच देते रहते हैं कि जल्दी पैसे भेज दें. ऐसे फोन कॉल्स से बाराबंकी जनपद के लोगों के लिए काफी परेशानी बनी हुई है.
पुलिस कर रही अलर्टऑनलाइन जालसाजी का मामला सामने आने के बाद बाराबंकी पुलिस चिंता बढ़ गई है. पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है की साइबर जालसाजी का शिकार न हों. किसी भी अज्ञात नम्बर से फोन पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी न शेयर करें. बाराबंकी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि बिना जानकारी के मोबाइल फोन के गूगल प्ले से कोई भी एप न डाउनलोड करें. साथ ही फ्रॉड कॉल की जानकारी पुलिस को देने के लिए भी कह रही.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Barabanki PoliceFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 23:27 IST



Source link

You Missed

CM Fadnavis, Ajit Pawar in damage-control mode
Top StoriesNov 7, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस और अजित पवार ने नुकसान नियंत्रण के लिए कदम उठाए हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके पुत्र द्वारा अवैध रूप से खरीदे गए 40 एकड़ पुणे…

Quality project reports, fast-track decision making needed to make India's road network No.1 in world: Gadkari
Top StoriesNov 7, 2025

भारत की सड़क नेटवर्क को दुनिया की नंबर 1 बनाने के लिए गडकरी ने कहा – गुणवत्तापूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तेज़ निर्णय लेने की आवश्यकता है

भारत की सड़क निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम: उच्च सड़क मंत्री ने इंजीनियर्स को देश को…

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Scroll to Top