Uttar Pradesh

PDP to help students celebrating Pakistan victory in T20 cricket match in Agra arrested under UAPA nodkp



आगरा. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने बुधवार को कहा कि वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच (India-Pakistan cricket match in T-20 World Cup) के सिलसिले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उन सभी को वह कानूनी मदद मुहैया कराएगी. आगरा (Agra) में 3 कश्मीरी विद्यार्थियों (Kashmiri Students) को भारत के हार जाने के बाद पाकिस्तान के समर्थन में कथित रूप से नारे लगाने पर गिरफ्तार किया गया था. आगरा की कई वकील एसोसिएशनों ने यह कहते हुए इन विद्यार्थियों की कोई कानूनी सहायता करने से इनकार कर दिया कि उनकी हरकत ‘राष्ट्र-विरोधी’ है.
श्रीनगर में भी पाकिस्तानी की जीत पर जश्न मनाने को लेकर दो मेडिकल कॉलेजों के कई विद्यार्थियों पर दो मामले दर्ज किए गए हैं. पीडीपी प्रवक्ता अनिल सेठी ने ट्वीट किया है, ‘पीडीपी ने उन सभी को कानूनी सहायता देने का निश्चय किया है, जिन पर वर्तमान टी 20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जो न्याय पाने में समर्थ नहीं है.’ उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘जिन लोगों को कानूनी सहायता की जरूरत है, वे संपर्क कर सकते हैं.’
बीते 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान की जीत हुई और भारत की 10 विकेट से करारी शिकस्त हुई थी. पाकिस्तान की जीत को लेकर आगरा के आरबीएस कॉलेज में 3 कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया और इस जश्न का वीडियो उन्होंने अपने व्हाट्सप स्टेटस पर भी शेयर कर दिया था. जब दूसरे छात्रों ने उनके स्टेटस पर वीडियो देखा तो उनसे वीडियो हटाने को कहा, लेकिन उन छात्रों ने व्हाट्सएप पर ही उन छात्रों से भी अभद्रता कर दी थी. फिर क्या था मामला तूल पकड़ने लगा और वीडियो वायरल हो गई. बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वायरल वीडियो के आधार पर आरबीएस पहुंचकर हंगामा किया. जब कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो 3 छात्रों को रस्टिकेट कर दिया. वे कॉलेज से अलग जगह पर रह रहे थे.
कोर्ट में पेशी के बाद भीड़ से हुई छात्रों की झड़पगुरुवार 28 अक्टूबर को आगरा के कोर्ट में तीनों कश्मीरी छत्रों की पेशी हुई. पेशी के बाद तीनों छात्रों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, लेकिन जब पुलिस तीनों छात्रों को बाहर लेकर जा रही थी, तो रास्ते में पहले से मौजूद अधिवक्ताओं और भीड़ ने छात्रों पर एकाएक हमला बोल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग भारत माता की जय बोलते हुए तीनों कश्मीर छात्रों पर हाथ छोड़ रहे हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस ने छात्रों को तुरंत जीप में बैठाया और साथ ले गई. इन तीनों छात्रों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा. अब इस पूरे मामले में राजनीति शुरू हो गई है.
(भाषा के इनपुट के साथ)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top