Babar Azam: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पिछले कई दिनों से काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में बाबर नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने भाई को ले आए थे और उन्हें भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कराया. लेकिन इस बात से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज हो गया और उन्होंने बाबर को वॉर्निंग भी दे दी है.
बाबर को लगाई गई फटकार
बाबर आजम अपने छोटे भाई को लाहौर में नेट अभ्यास में लेकर आ गए जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें अपनी नीतियां याद दिलाई हैं. बाबर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. इस तस्वीर में उनके भाई सफीर को नेट पर अभ्यास करते दिखाया गया है जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी उनको गेंदबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सोशल मीडिया की इस पोस्ट ने विवाद पैदा कर दिया क्योंकि पीसीबी के उच्च प्रदर्शन केंद्र (हाई परफोरमेन्स सेंटर, एचपीसी) से जुड़ी नीतियों में साफ कहा गया है कि केवल पाकिस्तान के खिलाड़ी, प्रथम श्रेणी या जूनियर क्रिकेटर ही अधिकारियों की अनुमति से केंद्र की सुविधाओं और कर्मचारियों का उपयोग कर सकते हैं. पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, ‘बाबर तीन-चार दिन पहले अपने भाई के साथ केंद्र में आए थे. यह अनुकूलन शिविर के शुरू होने से पहले की बात है. उनके भाई ने बाद में नेट पर अभ्यास भी किया जिसे बोर्ड के संज्ञान में लाया गया.’
दी गई वॉर्निंग
बाबर ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को अभ्यास के लिए एचपीसी में लाने की अनुमति नहीं है इसलिए बाबर को विनम्रतापूर्वक उनकी गलती के बारे में बताया गया और कहा गया कि इसे फिर से न दोहराएं. सूत्र ने कहा, ‘वह हमारी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं और उन्हें विनम्रता से स्थिति के बारे में याद दिलाया गया जिस पर वह सहमत थे.’
aaj ka Mesh rashifal 23 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business horoscope| आज का मेष राशिफल, 23 दिसंबर 2025
Last Updated:December 23, 2025, 00:06 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 23 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

