Champions Trophy 2025 Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहां और कैसे होगा, इस पर विवाद थम नहीं रहा. भारत और पाकिस्तान के विवाद के चलते ही इसके शेड्यूल का ऐलान भी अब तक नहीं हुआ है. आईसीसी ने 29 नवंबर को मीटिंग रखी थी, जिसमें इसके आयोजन को लेकर फैसला लिया जाना था, लेकिन इस मीटिंग को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. अब अपडेट सामने आ रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट को कराने पर सहमति व्यक्त कर दी है, लेकिन सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं.
ICC ने दिया था अल्टीमेटम
ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अल्टीमेटम दिया था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र ऑप्शन है. अगर PCB इस पर सहमत नहीं होता है तो उसकी टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ICC ने यह घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की.
BCCI का साफ इनकार
बीसीसीआई ने भारत सरकार की नीति का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा करने से साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद आईसीसी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ प्रस्तावित किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट ने अभी तक स्वीकार नहीं किया. आईसीसी ने इसका फैसला करने के लिए एक मीटिंग भी रखी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत के साथ-साथ अब पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों का मुद्दा अन्य देशों के बोर्ड ने भी उठाया.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
NEW DELHI: In an important development, the Supreme Court on Thursday asked one of the family members of…

