India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले एक विवादित बयान दिया था. जका अशरफ ने भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ बताया था. लेकिन  भारत को ‘दुश्मन मुल्क’ कहने वाले जका अशरफ ने अब भारतीयों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी टीम का हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया उससे दोनों देशों के फैंस का खिलाड़ियों के प्रति प्यार का पता चलता है.
PCB चीफ ने भारत को बताया ‘दुश्मन मुल्क’पाकिस्तान की टीम बुधवार को हैदराबाद पहुंची थी जो पिछले सात सालों में उसका भारत का पहला दौरा है. इसी दिन पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा किया था. इसके बाद अशरफ ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट की धनराशि में बढ़ोतरी से वर्ल्ड कप खेलने के लिए दुश्मन मुल्क जा रहे खिलाड़ियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी. अशरफ की यह टिप्पणी जल्द ही वायरल हो गई और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों को भी उनका ऐसा रवैया अच्छा नहीं लगा. अशरफ ने शुक्रवार को इस पर स्पष्टीकरण दिया.
अब ये क्या बोल गए PCB चीफ जका अशरफ?
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘पीसीबी की प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारत गई पाकिस्तान टीम का शानदार स्वागत साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के प्रति कितना प्यार है.’ यह समझते हुए कि उनकी दुश्मन मुल्क की टिप्पणी के गहरे अर्थ लगाए जा सकते हैं, अशरफ ने तुरंत ही इससे दूरी बना दी. बयान में कहा गया है, ‘इस प्यार का पता हैदराबाद हवाई अड्डे पर आयोजित किए गए स्वागत समारोह से पता चलता है. जका अशरफ ने व्यक्तिगत रूप से इस तरह के स्वागत समारोह की व्यवस्था करने के लिए भारतीयों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट मैदान पर उतरते हैं तो वह दुश्मन के रूप में नहीं बल्कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में एक दूसरे का सामना करते हैं.’
 
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 29, 2023
14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान की टीम दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण आईसीसी की प्रतियोगिताओं और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. अशरफ इस मुकाबले को देखने के लिए भारत पहुंच सकते हैं. इस बीच वर्ल्ड कप कवर करने के लिए लगभग 50 पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्हें सोमवार तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
                Ahmedabad Diary | BJP set for makeover under new state chief
Breaking the old chain of nepotism, Gujarat BJP chief Jagdish Vishwakarma has ushered in a new ‘sense-based’ system…

