Sports

PCB chief Najam Sethi statement to ICC we do not want to play World Cup matches in Ahmedabad unless | ODI World Cup : वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पाकिस्तान ने रखी नई शर्त, नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़ा है मामला



Pakistan in World Cup-2023: भारत की मेजबानी में इसी साल वर्ल्ड कप खेला जाना है. करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीदें हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में बड़ा मुकाम हासिल किया जाएगा. हालांकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नजम सेठी ने ICC को दी जानकारीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले को अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मैचों को लेकर आशंका से अवगत कराया है. पीसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच खेलने को लेकर नजम सेठी ने अपनी आशंकाओं से आईसीसी को अवगत कराया है. 
इन 3 जगहों पर PCB चाहता है मैच
पीसीबी अपने मैच कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलना चाहता है. बार्कले और आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस हाल ही में पीसीबी अधिकारियों से यह आश्वासन लेने आए थे कि वे वनडे वर्ल्ड कप में अपने मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मांग नहीं करेंगे चूंकि एसीसी ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर एशिया कप के मैचों की मेजबानी की उनकी मांग ठुकराने जा रहा है.
केवल फाइनल या नॉकआउट हो मैच
पीसीबी सूत्रों के अनुसार, ‘नजम सेठी ने बार्कले और अलार्डिस को जानकारी दे दी है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहता जब तक कि यह नॉकआउट या फाइनल जैसा मैच ना हो. उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया है कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत जाकर विश्व कप खेलने की अनुमति देती है तो पाकिस्तान के मैच चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में कराए जायें.’
रेवेन्यू को लेकर भी हुई बात
पाकिस्तान बोर्ड अहमदाबाद में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. हालांकि इंजमाम उल हक की कप्तानी में 2005 में पाकिस्तानी टीम ने मोटेरा पर मैच खेला था. सेठी ने यह भी कहा है कि अगले पांच साल के चक्र के लिए आईसीसी के राजस्व में अगर पाकिस्तान का हिस्सा बढाया नहीं जाता तो वे नये राजस्व मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे. 



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top