लखनऊ : क्या यूपी बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक चल रहा है? खासतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच? यह सवाल बहुत ज्यादा चर्चा में है… इस चर्चाओं के बीच भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा स्टैंड लेते हुए आदेश जारी कर दिया है कि यूपी बीजेपी के नेताओं के अगर कोई शिकायत है तो वह पार्टी फोरम के अंदर ही शिकायत करें.. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कोई बयानबाजी नहीं करें और न ही इसे बर्दाश्त किया जाएगा. इसी बीच उन चुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने एक बैठक बुलाई है.दरअसल, यूपी बीजेपी को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. बयानबाजी हो रही थी कि कार्यकर्ता और स्थानीय अधिकारी नहीं सुन रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने खुलेआम कह दिया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव में ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से प्रदर्शन खराब रहा है. कल भी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्या के बीच एक घंटे तक दिल्ली में मुलाकात हुई थी.
बताया जा रहा है कि आंतरिक कलह की खबरों के बीच यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी की तरफ से फ्री हैंड दिया गया है. नतीजतन वे भी इस पर पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उन्होंने प्रभारी 16 मंत्रियों, जोकि अपने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आ चुके हैं, एक रिपोर्ट पेश करेंगे. 11 बजे होने वाली इस बैठक में इस पर चर्चा होगी.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 11:01 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

