PBKS vs RCB Match Result: विराट कोहली की धांसू बैटिंग और क्रुणाल पांड्या की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में पांचवीं जीत हासिल कर ली. उसने रविवार (20 अप्रैल) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसके 8 मैचों में 10 अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. पंजाब अब 8 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है.
विराट-पडिक्कल ने दिलाई जीत
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए विराट ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 135.19 का रहा. विराट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंद पर 61 रन बनाए. पंजाब ने पिछले मैच में आरसीबी को हराया था. अब आरसीबी ने उस हार का बदला ले लिया है.