PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में महज 2 दिन का समय बाकी है, तीसरे दिन चैंपियन टीम का फैसला हो जाएगा. 1 जून को क्वालीफायर-2 में आईपीएल का दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा. लेकिन इससे पहले ही चैंपियन टीम ही नहीं बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच की भी भविष्यवाणी कर दी है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की, जिन्होंने अपनी भविष्यवाणी से ही सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.
क्या बोले डेविड वॉर्नर?
डेविड वार्नर ने आरसीबी को आईपीएल 2025 का चैंपियन बताया. आरसीबी की टीम पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है. आरसीबी ने टॉप-2 पर फिनिश किया और फिर क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को धूल चटाकर डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटाया. वॉर्नर ने एक एक्स यूजर के सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि आरसीबी और जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच हैं.’
चौथी बार फाइनल खेलेगी टीम
आरसीबी के फैंस विराट कोहली के हाथों में ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं. सालों से कोहली टीम को खिताबी जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. आरसीबी की टीम 3 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल चुकी है और ट्रॉफी का सूखा फिर भी बरकरार है. पहले साल 2009 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को फाइनल में पहुंचाया था और डेक्कन चार्जर्स ने इस टीम को मात देकर खिताब जीता. इसके बाद 2011 में सीएसके जबकि 2016 में हादराबाद ने आरसीबी के मंसूबों पर पानी फेरा.
ये भी पढ़ें… PBKS vs MI: मुंबई या पंजाब… सिक्का कर देगा जीत की भविष्यवाणी, जो जीता टॉस वही बनेगा ‘सिकंदर’!आंकड़े दे रहे गवाही
हेजलवुड की हुई वापसी
हेजलवुड की गैरमौजूदगी में इस सीजन आरसीबी लड़खड़ा गई थी. लेकिन अब हेजलवुड की वापसी होते ही उन्होंने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जोश हेजलवुड आए और इस खिलाड़ी की गति बहुत अच्छी है. वह रुकता नहीं है, वह चोट के बाद आया था. कई बार, जब आप चोट से वापस आते हैं और अपना पहला मैच खेलते हैं तो आप थोड़े बेचैन होते हैं. लेकिन उन्होंने कहा आप इसे भूल जाओ, मैं करके दिखाउंगा.’