pbks vs dc ipl 2025 match called off floodlights failure in dharmshala india pakistan tension | PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, पंजाब-दिल्ली का IPL मैच अचानक किया गया रद्द

admin

pbks vs dc ipl 2025 match called off floodlights failure in dharmshala india pakistan tension | PBKS vs DC: धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, पंजाब-दिल्ली का IPL मैच अचानक किया गया रद्द



PBKS vs DC Dharmshala Match Called Off: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया. भारत के कई राज्यों पर पाकिस्तान के हमले के बाद यह फैसला लिया गया. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहली पारी का खेल जारी था. पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. पारी के 11वें ओवर में अचानक फ्लडलाइट्स में दिक्कत आने के चलते मैच रुका और फिर स्टेडयम में पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया. इसके कुछ समय बाद मैच को रद्द करना का फैसला लिया गया.
मैदान खाली कराया गया
दरअसल, पहली पारी के 11वें ओवर के दौरान एक फ्लडलाइट बंद हो गई. लगा कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है, लेकिन अचानक और भी फ्लडलाइट्स बंद कर दी गईं, जिसके बाद स्टेडियम में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया. इसके तुरंत बाद ही मैच रद्द होने की पुष्टि हुई और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया. खुद आईपीएल चैयरमैन अरुण धूमल ने फैंस से स्टेडियम खाली करने की अपील करते नजर आए. यह सब तब हुआ, जब पाकिस्तान ने अचानक भारत के कई शहरों पर ड्रोन अटैक किया. हालांकि, उसकी यह सारी कोशिशें नाकाम कर दी गईं.
— prashant (@pr110009) May 8, 2025
मैच रद्द होने का ये बताया गया कारण
ऑफिशियल्स की तरफ से मैच रद्द होने का कारण तकनीकी खराबी बताया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ‘एरिया में एक महत्वपूर्ण तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण मैच रद्द कर दिया गया है, जिसके कारण लाइट टावर में से एक बंद हो गया. बीसीसीआई स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है.’



Source link