नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 11वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है. सीएसके आज का मैच जीतकर अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेगी, वहीं पंजाब की नजरें अपना दूसरा मैच जीतने पर होंगी. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
सीएसके ने गंवाए पहले दो मैच
सीएसके की टीम के लिए अबतक आईपीएल 2022 बेहद खराब रहा है. सीएसके ने आजतक कभी आईपीएल में अपने पहले दो मैच नहीं गंवाए हैं, लेकिन इस साल रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ऐसा देखने को मिला है. सीएसके को पहले केकेआर और फिर लखनऊ की टीम ने मात दी. वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें भी केकेआर ने हरा दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…