लखनऊ. बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही कुछ ही घंटों के अंदर इसे लाखों लोगों ने देख लिया. इसी बीच इस फिल्म को लेकर बवाल तब मच गया जब इसका गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया . 25 जनवरी को यह फिल्म थियेटर में रिलीज होने जा रही है. इसको लेकर लखनऊ में युवाओं के बीच कितना क्रेज है – यही जानने के लिए जब News18 लोकल की टीम युवाओं के पास पहुंची तो उनका कहना था कि वह अपने पसंदीदा अभिनेता की फिल्म जरूर देखने जाएंगे . इस फिल्म को लेकर छात्रों का नजरियाहमारी बातचीत के दौरान कुछ छात्र-छात्राओं का ग्रुप हमें ऐसा भी मिला, जो हमारे पहुंचने से पहले ही इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे. शुभम गुप्ता ने बताया कि जबसे उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है तब से इसी के बारे में बात कर रहे हैं . अपने दोस्तों के साथ और उनका पूरा ग्रुप फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए जाएगा. सृष्टि ने बताया कि शाहरुख खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं इसीलिए उनकी कोई भी फिल्म आज तक उन्होंने नहीं छोड़ी तो पठान कैसे छोड़ सकती हैं, इसलिए जरूर देखने जाएंगे.छात्र विनीत चौहान ने बताया कि पठान फिल्म का ट्रेलर देखकर मजा आ गया. बहुत शानदार है ट्रेलर और फिल्म अपने पूरे दोस्तों के साथ देखने जाएंगे और अगर सीट फुल हुई तो पहले से एडवांस बुकिंग करा लेंगे. काजल गौतम ने बताया कि जबसे उसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है, दोस्तों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी ने प्लानिंग बनाई है कि फिल्म को देखने जाएंगे और फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी देखेंगे चाहे टिकट कितनी भी महंगी क्यों न हो. छात्र-छात्राओं का यह भी कहना है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री हमेशा से ही सफल रही है. फिल्म हिट हो जाएगी.पढ़ाई का प्रेशर है नहीं देखने जा पाएंगेकुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी मिले जिनका कहना था कि उनके ऊपर पढ़ाई का बहुत प्रेशर है. उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली है ऐसे में फिल्म नहीं देख पाएंगे. अगर फिल्म देखने जाएंगे तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी इसलिए फिल्म देखने की बजाय पढ़ाई और परीक्षा पर उनकी प्राथमिकता ज्यादा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 13:07 IST
Source link

दिवाली और शादियों के लिए यात्रा रद्द, ट्रंप के वीजा शुल्क में वृद्धि के बीच भारतीय H-1B धारकों में हड़कंप
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हड़कंप मच गया…