Pat Cummins: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के सातवें मैच में पटखनी देकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भले ही पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम को शिकस्त मिली, लेकिन इस कंगारू ऑलराउंडर ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कमिंस ने एमएस धोनी और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए इस बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया.
लगाई छक्कों की हैट्रिक
पैट कमिंस के नाम पहले से ही आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब आईपीएल 2025 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए एक रिकॉर्ड नाम कर लिया. उन्होंने हैदराबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों पर 18 रन बनाए. सीजन का सिर्फ दूसरा मैच खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान ने 6वें विकेट के गिरने के बाद सिर्फ 4 गेंदें खेलीं. शुरुआती तीन गेंदों पर उन्होंने छक्के लगाए और चौथी गेंद पर आउट हो गए.
ये महारिकॉर्ड किया नाम
कमिंस ने बतौर IPL कप्तान एक पारी में सबसे जायदा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी, कीरोन पोलार्ड और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा. इतना ही नहीं, उन्होंने एक और रिकॉर्ड दर्ज किया. वह आईपीएल में अपनी पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए.
IPL पारी में अपनी पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सुनील नरेन (KKR) vs RCB, शारजाह, 2021निकोलस पूरन (LSG) vs SRH, हैदराबाद, 2023एमएस धोनी (CSK) vs MI, मुंबई, 2024पैट कमिंस (SRH) vs LSG, हैदराबाद, 2025*
बतौर कप्तान आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
450 – पैट कमिंस (SRH) vs LSG, हैदराबाद, 2025*425 – रविचंद्रन अश्विन (PBKS) vs RR, मोहाली, 2019400 – एमएस धोनी (CSK) vs LSG, चेन्नई, 2023400 – कीरोन पोलार्ड (MI) vs RCB, अबू धाबी, 2020
नहीं चला खूंखार तिकड़ी का बल्ला
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की खूंखार तिकड़ी का बल्ला इस मैच में नहीं चला. अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और ईशान किशन अपने तूफान का जादू इस मैच में चलाने में सफल नहीं हुए. अभिषेक और ईशान किशन को शार्दुल ठाकुर ने सस्ते में निपटा दिया तो वहीं, हेड 47 रन ही जोड़ पाए. SRH ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी. अब टीम की नजरें अगले में जीत के साथ वापसी करने पर होंगी.
Delhi Dialogues | ‘Highways function as economic corridor’
What is the rate of road accidents? This is a big concern. How can we make road travel…

