Uttar Pradesh

Passport News: 10 हजार से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइल होने जा रही है बंद, देख लें इसमें आपकी फाइल तो नहीं!



Mistakes in passport applications. अगर आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रखा है और किसी वजह से आपका पासपोर्ट अभी तक नहीं बना है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद एनसीआर के दो प्रमुख शहरों समेत पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों के 10 हजार से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइल बंद करने जा रहा है. आप पासपोर्ट कार्यालय जाकर अपने आवेदन संबंधी जानकारी ले सकते हैं. यह भी पता चल जाएगा कि किस वजह से आपकी फाइल बंद की जा रही है.

कार्यालय पहले इन आवेदकों को नोटिस देगा, अगर तय समय पर उन्‍होंने कार्यालय में संपर्क नहीं किया तो ये फाइल बंद कर दी जाएंगी. ऐसे आवेदकों को नए सिरे से फीस जमाकर दोबारा से आवेदन करना होगा. पासपोर्ट कार्यालय में पेंडेंसी खत्‍म करने के लिए अभियान चल रहा है. जिससे कोई भी पासपोर्ट होल्‍ड न रहे.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया, आवेदकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गाजियाबाद आईएफएस अनुज स्‍वरूप ने बताया कि 2023 से पहले की फाइलों में कमियां मिलने पर इन्‍हें होल्‍ड पर डाला गया है. इसके लिए आवेदकों के पास नोटिस भेजे जा रहे हैं. लेकिन आवेदक नोटिस मिलने के बाद भी कमियां दूर कराने के लिए नहीं आए हैं. इन्हें अब अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके 30 दिन के अंदर ये फाइलें बंद कर दी जाएंगी.

आवेदन में ये हैं कमियां

दस्‍तावेज संलग्‍न नहीं किए, जिससे जन्‍म तिथि स्‍पष्‍ट नहीं हो रही है. पुलिस सत्यापन के दौरान खुद मौजूद नहीं रहे. पुलिस रिपोर्ट विपरीत आयी है. फार्म में भरे नाम-पते और पहचान पत्र में दर्ज नाम-पते अलग-अलग मिले. आवेदन फार्म में केस की जानकारी ही नहीं दी. आवेदन के बाद बगैर पासपोर्ट कार्यालय को जानकारी दिए पता बदल लिया. इस तरह की तमाम कमियों की वजह से आवेदन होल्‍ड हैं.

इन जिलों के आवेदक ध्‍यान दें

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जिले आते हैं, जहां के पासपोर्ट बनते हैं.

.Tags: Ministry of External Affairs, PassportFIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 16:37 IST



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top