Uttar Pradesh

पार्किंग से लेकर आरती और दर्शन का क्या है समय, राम मंदिर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी 7 बातें



अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या में प्रभु के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लगभग सभी काम पूरा होने को हैं. पूरी नगरी को सजाया जा रहा है. जगह-जगह पर रामायण काल के दृश्य बनाए जा रहे हैं. 22 जनवरी को हिंदुओं के आराध्य प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होने जा रहे हैं. 23 जनवरी से आम श्रद्धालु अयोध्या जाकर प्रभु राम के दर्शन-पूजन कर सकते हैं. आप भी अगर धर्मनगरी अयोध्या आने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में यहां आने से पहले कई सवाल होंगे. राम मंदिर में दर्शन की क्या व्यवस्था है? मंदिर का पट कितने बजे खुल जाएगा? मंदिर में आरती के दौरान कैसे सम्मिलित हो सकते हैं? मंदिर के आसपास पार्किंग की क्या व्यवस्था है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब हम बिंदुवार आपको बता रहे हैं…कितने बजे से मंदिर में दर्शन होता है शुरू?अयोध्या का राम मंदिर 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो 23 जनवरी से आम श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे. हालांकि अभी अस्थाई मंदिर में प्रभु राम विराजमान हैं. सुबह पट खुलने का समय 7 बजे से 11 बजे तक है. दोपहर को 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं.

आरती में क्या आम आदमी भी हो सकता है शामिल?अगर आप रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो आप प्रभु राम की आरती में तीन बार शामिल हो सकते हैं. सुबह, दोपहर और शाम की आरती में हर बार 60 लोगों को सम्मिलित करने की योजना है. इसके लिए आपको पास बनवाना पड़ेगा. घर बैठे भी आप राम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक डॉक्युमेंट के साथ पास बना सकते हैं. हालांकि यह पास अभी फिलहाल अस्थाई मंदिर के लिए ही लागू रहेगा. जब प्रभु राम भव्य महल में विराजमान होंगे तो पास कैसा होगा, ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है.

क्या 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर?प्रभु राम का भव्य महल बनकर तैयार है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन अवधि बढ़ाने पर ट्रस्ट विचार कर रहा है, लेकिन यह तय है कि 24 घंटे दर्शन नहीं होंगे. जिस तरह अभी सुबह 7 बजे मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलता है और 11 बजे बंद होता है. द्वितीय पाली में 2 बजे खुलता है और 7 बजे बंद होता है. ऐसी ही कुछ योजना भव्य महल में विराजमान होने के बाद दर्शन की रहेगी.

राम मंदिर में कैसा मिलेगा प्रसाद?राम मंदिर में आप प्रसाद नहीं चढ़ा सकते. सुरक्षा के लिहाज से आप अपने साथ मंदिर के भीतर कुछ भी नहीं ले जा सकते. दर्शन करने के बाद आपको प्रभु राम का प्रसाद इलायची दाना के रूप में मिलेगा और यह इलायची दाना भी बाकायदा रामजन्म भूमि के नाम से पैकेट में पैक रहता है.

क्या राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगा सकते हैं?राम मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद मनाने की अभी फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो घर बैठे राम मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए आप पास बनवा सकते हैं. आगामी दिनों में ऑनलाइन प्रसाद की भी व्यवस्था ट्रस्ट करेगा, लेकिन अभी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

अयोध्या में ठहरने के इंतजाम क्या हैं?अगर आप धर्मनगरी अयोध्या आ रहे हैं तो आप होटल बुक कर सकते हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बनाई गई है. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट ने अस्थाई तौर पर टेंट सिटी का निर्माण किया है, जहां आपको रहने और खाने की कोई दिक्कत नहीं होगी.

अयोध्या में कार लेकर जा सकते हैं या नहीं?अगर आप अयोध्या अपने निजी साधन अथवा फोर व्हीलर से आ रहे हैं तो आपको राम मंदिर से मात्र 800 मीटर दूरी पर मल्टी लेवल पार्किंग मिलेगी. जहां आप अपनी कार पार्क करके आसानी से रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
.



Source link

You Missed

'तुम्हारे 10 लोग हैं, मेरे पास आर्मी', धर्मेंद्र की धमकी से जब डरा अंडरवर्ल्ड
Uttar PradeshOct 27, 2025

अयोध्या में राम भक्तों के लिए परिक्रमा में विशेष सुविधा, एक क्लिक में जानें पूरी तैयारियां और व्यवस्थाएं।

अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोशी की परिक्रमा की तैयारी पूरी अयोध्या में प्राचीन काल से 14 कोसी…

Maithili Thakur thanks American singer Marry Millben for her wishes ahead of Bihar elections
Top StoriesOct 27, 2025

मिथिली ठाकुर ने बिहार चुनाव से पहले अमेरिकी गायिका मैरी मिल्बेन के शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले माहितिली ठाकुर ने अमेरिकी गायिका मेरी जोरी मिलबेन का धन्यवाद किया। माहितिली…

Scroll to Top