India Schedule 4 August, Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार यानी 4 अगस्त को भारत के कई खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारत के लिए यह एक बड़ा दिन होने वाला है क्योंकि कई मेडल पक्के हो सकते हैं. इस दिन लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाई देंगे. पुरुष हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला खेलना है. आइए एक नजर डालते हैं 4 अगस्त को भारत के पेरिस ओलंपिक शेड्यूल पर…
दोपहर 12:30 बजे-
गोल्फ : शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पुरुषों की इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले के राउंड 4 में हिस्सा लेंगे.
निशानेबाजी : अनिष और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों की क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में खेलेंगे.
दोपहर 1 बजे, निशानेबाजी : महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों महिलाओं की स्कीट क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन का मैच खेलेंगी.
दोपहर 1:30 बजे, हॉकी : भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भिड़ेगी.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 3, 2024
दोपहर 1:35 बजे, एथलेटिक्स : पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड 1 में भाग लेंगी.
दोपहर 2:30 बजे, एथलेटिक्स : जेस्विन अल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे.
दोपहर 3:02 बजे, बॉक्सिंग : महिलाओं का 75 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल मैच होगा, जिसमें मेडल की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन भाग लेंगी.
दोपहर 3:30 बजे, बैडमिंटन : पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन एक और पदक की उम्मीद हैं.
दोपहर 3:35 बजे, सेलिंग में पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 – रेस 7 और 8 में विष्णु सरवनन भाग लेंगे.
शाम 4:30 बजे, निशानेबाजी में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन – स्टेज 2 में अनीश और विजयवीर सिद्धू हिस्सा लेंगे.
शाम 6:05 बजे, नौकायन में महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 – रेस 7 और 8 में नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी.
शाम 7:00 बजे, निशानेबाजी में महिलाओं की स्कीट फाइनल प्रतियोगिता होगी, जिसमें महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों हिस्सा लेंगे (यदि वे क्वालीफाई कर पाए)
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

