Health

papaya fruit removes problem of digestion in winters good for eyes health nsmp | Fruits: सर्दियों में पाचन की समस्या को दूर करता है पपीता, जानें इसके ढेरों बेनिफिट्स



Health Benefits Of Papaya Fruit: सर्दियों के मौसम में हमारी इम्युनिटी काफी हद तक प्रभावित हो जाती है. ठंडियां आते ही हमारी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है. ऐसे में सेहत को बनाएं रखने के लिए खानपान सही होना बहुत जरूरी है. इनमें अनाज, सब्जी से लेकर फल शामिल हैं. इनके अच्छी तरह सेवन से आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं. फलों में पपीता एक ऐसा फल है, जिसे गर्मियों के साथ ही सर्दियों में भी खाया जाता है. आपको बता दें, सर्दियों में पपीता खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं. आइये जानते हैं उन फायदों के बारे में…
मजबूत इम्युनिटी (Papaya For Strong Immunity) सर्दियों के मौसम में अगर आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पपीता फल खा सकते हैं. अपने फूड आइटम्स में पपीता शामिल करें, जिससे आपकी इम्युनिटी बूस्ट होगी. पपीता विटामिन सी और कई तरह के एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर फल है. इसके सेवन से आप कई वायरल संक्रमण से भी बचे रह सकते हैं. 
पाचन में असरदार (Papaya Good For Digestion)ठंडियों में ज्यादातर लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में वह तरह-तरह के उपाय ढूंढते हैं. लेकिन हम आपको बताते हैं, पपीता आपके पाचन को बेहतर बनाने में असरदार होता है. दरअसल, पपीते में मौजूद फाइबर पाचन के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. इसलिए जो लोग पाचन की समस्या से परेशान हैं, वो पीपते का सेवन कर सकते हैं. 
आंखों के लिए फायदेमंद (Papaya Good For Eyesight)पपीता में विटामिन ए की मात्रा भी भरपूर पाई जाती है. विटामिन ए हमारी आंखों के लिए बहुत ही आवश्यक तत्व होता है. आंखों की अच्छी रोशनी के लिए आप पपीता खाना शुरू करें. इसमें मौजूद कैरोटिनॉइड ल्यूटिन नीली रोशनी से आंखों का बचाव करता है. ऐसे में अगर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो सुबह नाश्ते में पपीता जरूर करें. 
दिल के लिए गुणकारी (Papaya Good For Heart Health)पपीता आपके दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कई पोषक तत्वों से भरपूर पपीते में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है, जिससे आपका दिल सेहतमंद रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

41 की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हो गए थे लारा के पिता, मां करती थीं काम
Uttar PradeshNov 2, 2025

दिवाली के बाद दो लाख दीपों से जगमग हुई धर्म नगरी चित्रकूट, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

चित्रकूट में देव दीपावली का भव्य आयोजन, 21 हजार दीप प्रवाहित, एक लाख दीपक जलाए गए चित्रकूट, उत्तर…

RSS Counters Ban Calls, Expands Network
Top StoriesNov 2, 2025

RSS Counters Ban Calls, Expands Network

Hyderabad:The Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) concluded its three-day Akhil Bharat Karyakari Mandal Baithak in Jabalpur, showcasing its growing…

Scroll to Top