Uttar Pradesh

पापा की परी के कांड से पुलिस महकमे में मच गई खलबली, ‘रिवॉल्‍वर रानी’ के अजब-गजब कारनामे



हाइलाइट्सप्रियंका की नौकरी की बहाली का आदेश निरस्त.नियमों का उल्लघन कर बहाली का आदेश कराने वाला बाबू निलंबित.कानपुर. यूपी की ‘रिवॉल्वर रानी’ यानी पूर्व पुलिस कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा दो साल पहले सरकारी बंदूक के साथ वीडियो बनाकर वायरल हुई थीं. अब फिर वे चर्चा में आ गई हैं. प्रियंका नौकरी से इस्तीफा दे चुकी थीं. फिर दोबारा नौकरी का आवेदन दिया, नौकरी मिली भी, लेकिन सिर्फ 48 घंटे में चली गई. मामले में पुलिस के विभाग के एक बाबू को भी निलंबित किया गया है. जांच की जा रही है, लेकिन बाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ना होने पर भी सवाल उठ रहे हैं.

कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा को साल 2020 में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिली थी. ट्रेनिंग के बाद आगरा के मदनमोहन गेट थाने पर तैनात किया गया था. प्रियंका ने थाने के भीतर ही सरकारी रिवॉल्वर हाथ में लेकर एक फिल्मी गाने पर रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. इसके बाद तत्कालीन एसएसपी मुनिराज ने प्रियंका को लाइन हाजिर किया था. इसके बाद प्रियंका ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने की चाहत के चलते इस्तीफा दे दिया था.

नौकरी के लिए दोबारा किया था आवेदनप्रियंका ने कुछ समय बाद आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया था. इसकी जांच एसीपी स्तर के अधिकारी ने की थी. फिर विभाग में तैनात बाबू जितेंद्र कुमार ने नियमों से किनारा कर लिया. उसने हैड क्वार्टर की परमिशन मिले बिना ही नौकरी की बहाली का आदेश जारी करवा दिया. इसके बाद सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही बाबू के कारनामे की कलई खुल गई. प्रियंका की बहाली का आदेश तो निरस्त हुआ ही बाबू को भी निलंबित कर दिया गया है. हालांकि बाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न होने पर सवाल उठ रहे हैं.

ये सवाल उठ रहेत्यागपत्र पहले स्वीकार किया जा चुका था. महिला सिपाही से ट्रेनिंग के दौरान खर्च किए गए रुपए भी विभाग ने जमा करा लिए थे. इसके बाद नौकरी पाने के आवेदन की जांच एसीपी मुख्यालय को सौंपी गई थी. क्या एसीपी मुख्यालय ने अपनी जांच में इन तथ्यों को दर्शाया था. यदि नहीं तो त्यागपत्र की तह तक क्यों नहीं गए. प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट के बाद प्रियंका की बहाली की फाइल तैयार हुई. प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा जाना था. तथ्य छिपाकर बाबू जितेंद्र ने पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से प्रियंकी की बहाली का आदेश करा लिया. बाबू ने इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया, इसके पीछे उसका लालच था या लापरवाही की गई.
.Tags: Kanpur news, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 13:40 IST



Source link

You Missed

Delhi residents protest against worsening air pollution as AQI plunges to season's worst at 391
Top StoriesNov 9, 2025

दिल्ली के निवासी वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के खिलाफ विरोध करते हैं जब AQI सीज़न के सबसे खराब 391 तक गिर गया है

दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की बात करते हुए, नोएडा में सबसे अधिक…

GLP-1 usage highest in states with top obesity rates, data reveals
HealthNov 9, 2025

जीएलपी – 1 का उपयोग सबसे अधिक उन राज्यों में हुआ है जहां सबसे अधिक मोटापा दर है, डेटा से पता चलता है।

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ के लेख पढ़ सकते हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए समझौतों…

अरे ओ दिलजलों! नाराजगी की खबरों पर मुकेश सहनी की पोस्‍ट, तेजस्‍वी भी गदगद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अयोध्या में राम मंदिर का स्वर्ण युग 1990 से 2025 तक, नवंबर में ही रचा गया इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय।

अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर पूर्णता को…

Scroll to Top