Sports

पंत तबाह कर रहे थे इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हार्दिक के आते ही चमक उठी किस्मत| Hindi News



India vs Ireland T20: भारतीय टीम आज दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड के सामने है. इस टीम की कमान पहली बार हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में कमाल की कप्तानी की थी, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उनको इस सीरीज में भी जिम्मेदारी सौंपी है. हार्दिक ने टीम में आते ही कुछ बदलाव किए हैं और पहले ही मैच में एक खिलाड़ी की किस्मत उनके कप्तान बनते ही चमक उठी है. 
हार्दिक के आते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत
हार्दिक पांड्या के आते ही टीम इंडिया में एक नया खिलाड़ी शामिल हो चुका है. जी हां, ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए आज अपना डेब्यू कर रहा है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. उमरान आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में नीली जर्सी पहन कर अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें पूरी सीरीज टीम से बाहर ही रखा. 
पूरे 5 मैच किया बेंच पर इंतजार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में उमरान मलिक डेब्यू  के लिए तरस गए. बेंच पर बैठे-बैठे इस खिलाड़ी का टैलेंट बर्बाद हो रहा था और पूरी दुनिया सवाल कर रही है कि आखिर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में चुने जाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं मिल रहा है. हालांकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने सभी सवालों पर रोक लगाते हुए उमरान मलिक को हर्षल पटेल की जगह टीम में जगह दे दी है. 
भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान
उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं और वो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. अब ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है. 
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक.



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top