Sports

पंत-राहुल ही नहीं… टीम इंडिया को विदेशी धरती पर गरजने वाला मिला नायाब हीरा, रोहित से कनेक्शन



भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खूंखार बल्लेबाजों के चर्चे हैं. तीनों ने लीड्स में दमदार सेंचुरी ठोकी, जिसमें सबसे आगे ऋषभ पंत रहे जिन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोका. अब इंग्लैंड में ही टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नायाब हीरा मिला है जिसने डेब्यू में ही शतक ठोका. हाल ही में ईशान किशन भी कमबैक की चर्चा में आए थे क्योंकि उन्होंने काउंटी डेब्यू में 87 रन की पारी खेली. लेकिन इस बल्लेबाज ने ईशान किशन की पारी को भी फीका कर दिया है. 
आईपीएल में भी लूटा मेला
इस खिलाड़ी ने आईपीएल से नाम कमाया और फिर टीम इंडिया में डेब्यू किया. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए ये बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा उतरा. क्रिकेट प्रेमी अब समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए इस प्लेयर ने शुरुआत की थी. मिडिल ऑर्डर में तिलक मुंबई की रीढ़ साबित हुए हैं. 
काउंटी डेब्यू में शतक
तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट का रुख किया और विदेश में अपना डंका बजाने के लिए तैयारी की. उन्होंने हैम्पशायर की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार शतक ठोका. तिलक यही फॉर्म जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स के रडार में रहेंगे. तिलक ने भारतीय टीम के लिए फिलहाल टी20 फॉर्मेट ही खेला है. 
 ये भी पढ़ें… असंभव: गिलक्रिस्ट-धोनी-संगाकारा सब फेल… ऋषभ पंत ने रचा वो इतिहास जो दुनिया में सिर्फ 1 बार हुआ, भारतीय क्रिकेट में भूचाल
बने टीम के संकटमोचक
तिलक वर्मा हैम्पशायर के लिए मसीहा साबित हुए. इस टीम ने महज 34 के स्कोर पर अपने 2 बल्लेबाजों को खो दिया था. इसके बाद भी एक छोर से एक के बाद एक विकेट गिरे लेकिन तिलक वर्मा खूंटा गाड़कर जमे रहे. उन्होंने धमाकेदार 241 गेंद में 100 रन की पारी खेली और टीम के संकटमोचक साबित हुए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top