Sports

पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन… पहला दिन इंग्लैंड के नाम, कप्तान स्टोक्स ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल| Hindi News



India vs England Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के लिए सबसे खराब ऋषभ पंत की चोट रही, जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर कार पर मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब टीम इंडिया की उम्मीद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर टिकी हुई है. बेन स्टोक्स ने दो विकेट लेकर दिन के दो सेशन टीम इंडिया के जख्म पर चोट दी. 
पहला सेशन भारत के नाम
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहला सेशन अपने नाम किया. पहले सेशन में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. लेकिन दूसरे सेशन में भारत ने एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए. केएल राहुल महज 46 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल ने भी 58 के स्कोर पर विकेट गंवा दिया. वहीं, कप्तान शुभमन गिल महज 12 रन बनाने में कामयाब हुए. 
पंत ने बढ़ाई टेंशन
3 विकेट गिरने के बाद साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की पार्टनरशिप में मैच में जान डाली ही थी. लेकिन 37 के स्कोर पर क्रिस वोक्स की एक गेंद पर पंत चोट का शिकार हो गए. पंत के पैर से खून आया और दर्द से कराहते हुए स्ट्रेचर कार से मैदान से बाहर गए. उनके रिटायर हर्ट होने के बाद सारी जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर पर आ चुकी है.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ऋषभ पंत चालाकी ने किया बेड़ा गर्क… खून से लहूलुहान हुआ पैर, कराहते हुए गए मैदान से बाहर
भारत ने बनाए 264 रन
टीम इंडिया ने पहले दिन 264 रन बनाए. रविंद्र जडेजा एक बार फिर खूंटा गाड़कर खड़े हुए हैं. साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 151 गेंद खेलकर 61 रन की पारी को अंजाम दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले दिन ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरते हैं या नहीं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल को आउट करके मैच की काया पलट दी.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top