India vs England Day 2: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ ले चुकी है. पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला तो दूसरे दिन ‘बैजबॉल’ ने अपना रूप दिखा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला तराजू पर रखा नजर आया. टीम इंडिया की तरफ से रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिला. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बल्ले से शतक देखने को मिले. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने बल्ले से हल्ला बोला.
दूसरे दिन पंत का जलवा
पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 65 रन पर नाबाद थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दोबारा फिरंगियों पर हावी नजर आए. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर महज 146 गेंद में सेंचुरी पूरी कर ली. उन्होंने 134 रन की धांसू पारी खेली. वहीं, दूसरे छोर से गिल ने भी अपनी पारी को 147 तक खींचा. 3 शतकों के बावजूद टीम इंडिया 471 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.
बुमराह ने बॉलिंग में दिखाई धार
471 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के सामने बुमराह दीवार बनकर अड़ गए. उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि, इसके बाद बेन डकेट ने 62 रन ठोके, लेकिन शतक की ओर बढ़ रहे इस स्टार को भी बुमराह ने अपने जाल में फंसा लिया. दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों की ओली पोप ने जमकर क्लास लगाई.
ये भी पढ़ें.. भला काली जुराब पहनना क्यों है ICC की नजर में अपराध? जान लीजिए इस हैरान करने वाले नियम की पूरी ABCD
पोप ने ठोकी सेंचुरी
ओली पोप भारत के सामने रोड़ा बने. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप 100 रन पर नाबाद रहे. दिग्गज जो रूट को भी बुमराह ने अपने जाल में फंसाया और टीम इंडिया की राह आसान कर दी. दूसरे दिन तक इंग्लिश टीम ने 209 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं और फिलहाल टीम इंडिया 262 रन से आगे है.
MEA summons Bangladesh envoy, expresses concern over ‘deteriorating security environment’ in country
The Ministry of External Affairs on Wednesday summoned the Bangladesh High Commissioner, M Riaz Hamidullah, and expressed concern…

